ETV Bharat / state

ढालपुर में मनाया गया हिमाचल दिवस, गोबिंद ठाकुर ने गिनवाई उपलब्धियां - Kullu latest news

कुल्लू में हिमाचल दिवस पर भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रकृति ने नैसर्गिक सौंदर्य से नवाजा है और विकास की दृष्टि से भी यह प्रदेश आज देशभर में अग्रणी स्थान पर है. वर्ष 1971 में जब यह प्रदेश एक पूर्ण राज्य बना तो उस समय प्रदेश में 10 हजार 617 किलोमीटर लम्बी सड़कें थीं और आज प्रदेश में सड़कों की लम्बाई बढ़कर 38 हजार 470 किलोमीटर हो चुकी है.

education-minister-govind-singh-thakur-on-himachal-day-in-kullu
फोटो
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 7:20 PM IST

कुल्लूः हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया. शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली.

विकास की दृष्टि से प्रदेश का आज देशभर में अग्रणी स्थान

इस अवसर पर संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रकृति ने नैसर्गिक सौंदर्य से नवाजा है और विकास की दृष्टि से भी यह प्रदेश आज देशभर में अग्रणी स्थान पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं हिमाचल निर्माता डाॅ. वाईएस परमार ने प्रदेश को एक अलग पहचान दिलाई और विकास के लिए एक सशक्त आधार प्रदान किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 में जब यह प्रदेश एक पूर्ण राज्य बना तो उस समय प्रदेश में 10 हजार 617 किलोमीटर लम्बी सड़कें थीं और आज प्रदेश में सड़कों की लम्बाई बढ़कर 38 हजार 470 किलोमीटर हो चुकी है.

वहीं, साक्षरता दर 31.96 प्रतिशत थी. प्रदेश में 4 हजार 693 शैक्षणिक संस्थान व 587 स्वास्थ्य संस्थान थे. वर्तमान में प्रदेश में 10 हजार 508 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है और शिक्षण संस्थानों की संख्या 15 हजार 553 है व साक्षरता दर 82.80 पहुंच गई है. प्रदेश में 4 हजार 320 स्वास्थ्य संस्थान लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं.

कुल्लू जिला में जल जीवन मिशन के तहत 157 करोड़ स्वीकृत

कुल्लू जिला में हुए विकास पर चर्चा करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि अकेले जिला में पिछले नौ महीनों के दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग पौने 200 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं. हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 157 करोड़ रुपये की 32 पेयजल योजनाओं मंजूर की गई हैं, जिनके कार्य प्रगति पर हैं.

मनाली शहर की 162 करोड़ की मल निकासी परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूर्ण

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली शहर के आस-पास 5-6 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को भी सीवरेज लाइन से जोड़ने के लिए लगभग 162 करोड़ की परियोजना का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जा रहा है. इसके लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं और पाइपों की खरीद भी कर ली गई है.

मनरेगा में 60 लाख कार्यदिवस अर्जित

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में मनरेगा में वर्तमान में कुल 94,850 जाॅब कार्ड धारक पंजीकृत हैं. पिछले 3 सालों में 1,43,330 परिवारों ने रोजगार के लिए आवेदन किया है. कुल 60 लाख कार्य दिवस अर्जित करके 58 हजार कार्यों पर 16,332 लाख रुपये का व्यय किया गया.

जिला कोविड केयर सेंटर में 200 बिस्तरों की सुविधा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 100 बिस्तरों का जिला कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जो सभी सुविधाओं से लैस है. इस केन्द्र के बनने के बाद कोविड के मामले बाहरी अस्पतालों को रैफर नहीं किए जा रहे हैं. जिला में 20 वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है. आवश्यकता पड़ने पर 100 और बिस्तरों की सुविधा क्षेत्रीय अस्पताल में की जाएगी. कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में टीबी के टैस्ट के लिए अत्याधुनिक सी.बी. नाॅट मशीन स्थापित की गई है. बंजार में लगभग 16 करोड़ की लागत से 50 बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है जो जनवरी 2022 तक पूरा होगा.

ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

कुल्लूः हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया. शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली.

विकास की दृष्टि से प्रदेश का आज देशभर में अग्रणी स्थान

इस अवसर पर संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रकृति ने नैसर्गिक सौंदर्य से नवाजा है और विकास की दृष्टि से भी यह प्रदेश आज देशभर में अग्रणी स्थान पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं हिमाचल निर्माता डाॅ. वाईएस परमार ने प्रदेश को एक अलग पहचान दिलाई और विकास के लिए एक सशक्त आधार प्रदान किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 में जब यह प्रदेश एक पूर्ण राज्य बना तो उस समय प्रदेश में 10 हजार 617 किलोमीटर लम्बी सड़कें थीं और आज प्रदेश में सड़कों की लम्बाई बढ़कर 38 हजार 470 किलोमीटर हो चुकी है.

वहीं, साक्षरता दर 31.96 प्रतिशत थी. प्रदेश में 4 हजार 693 शैक्षणिक संस्थान व 587 स्वास्थ्य संस्थान थे. वर्तमान में प्रदेश में 10 हजार 508 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है और शिक्षण संस्थानों की संख्या 15 हजार 553 है व साक्षरता दर 82.80 पहुंच गई है. प्रदेश में 4 हजार 320 स्वास्थ्य संस्थान लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं.

कुल्लू जिला में जल जीवन मिशन के तहत 157 करोड़ स्वीकृत

कुल्लू जिला में हुए विकास पर चर्चा करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि अकेले जिला में पिछले नौ महीनों के दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग पौने 200 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं. हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 157 करोड़ रुपये की 32 पेयजल योजनाओं मंजूर की गई हैं, जिनके कार्य प्रगति पर हैं.

मनाली शहर की 162 करोड़ की मल निकासी परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूर्ण

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली शहर के आस-पास 5-6 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को भी सीवरेज लाइन से जोड़ने के लिए लगभग 162 करोड़ की परियोजना का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जा रहा है. इसके लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं और पाइपों की खरीद भी कर ली गई है.

मनरेगा में 60 लाख कार्यदिवस अर्जित

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में मनरेगा में वर्तमान में कुल 94,850 जाॅब कार्ड धारक पंजीकृत हैं. पिछले 3 सालों में 1,43,330 परिवारों ने रोजगार के लिए आवेदन किया है. कुल 60 लाख कार्य दिवस अर्जित करके 58 हजार कार्यों पर 16,332 लाख रुपये का व्यय किया गया.

जिला कोविड केयर सेंटर में 200 बिस्तरों की सुविधा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 100 बिस्तरों का जिला कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जो सभी सुविधाओं से लैस है. इस केन्द्र के बनने के बाद कोविड के मामले बाहरी अस्पतालों को रैफर नहीं किए जा रहे हैं. जिला में 20 वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है. आवश्यकता पड़ने पर 100 और बिस्तरों की सुविधा क्षेत्रीय अस्पताल में की जाएगी. कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में टीबी के टैस्ट के लिए अत्याधुनिक सी.बी. नाॅट मशीन स्थापित की गई है. बंजार में लगभग 16 करोड़ की लागत से 50 बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है जो जनवरी 2022 तक पूरा होगा.

ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

Last Updated : Apr 15, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.