ETV Bharat / state

कुल्लू में सवा लाख लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन: गोविंद ठाकुर

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में 1.25 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 15 मई से जिला में वैक्सीनेशन के कार्य को दोगुना तेजी के साथ किया जाएगा. वह आज परिधि गृह मनाली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला में कोविड-19 के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कर रहे थे.

Education Minister Govind Singh Thakur, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:14 PM IST

कुल्लू: शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में 1.25 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 15 मई से जिला में वैक्सीनेशन के कार्य को दोगुना तेजी के साथ किया जाएगा. वह आज परिधि गृह मनाली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला में कोविड-19 के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी संकट के इस दौर में दिन-रात लोगों की सेवा में तत्पर हैं और वह स्वयं लगातार कोरोना योद्धाओं, फ्रंटलाईन वर्करों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे संवाद कर रहे हैं. यही नहीं, वह कोरोना पॉजिटिव मरीजों से भी वार्तालाप करते रहते हैं और उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी करते हैं. उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे होम आईसोलेशन में कोरोना मरीजों के साथ संवाद बनाए रखें जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और स्वास्थ्य लाभ जल्द मिलता है.

जिला अस्पतालों में नहीं है ऑक्सीजन की कमी

गोविंद ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जिला में कुल 915 एक्टिव मामले हैं. इनमें से जिला अस्पताल में 100 उपचाराधीन हैं, जबकि अन्य होम आईसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बेहतर उपचार सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोविड मरीजों के लिए 200 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, जिला में यदि कोरोना के मामले और अधिक बढ़ते हैं तो कुछ निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिला के अस्पतालों में कहीं पर भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हैं. क्षेत्रीय अस्पताल में सभी बिस्तरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है और ऑक्सीजन की आपूर्ति से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में बजौरा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है जो जिला अस्पतालों को अतिरिक्त ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. इस संयंत्र से एक दिन में 400 ऑक्सीजन सिलेंडरों का उत्पादन होगा.

ये भी पढ़ें- अब एक दिन में केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन, लोगों को मिली 3 घंटे की छूट

कुल्लू: शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में 1.25 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 15 मई से जिला में वैक्सीनेशन के कार्य को दोगुना तेजी के साथ किया जाएगा. वह आज परिधि गृह मनाली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला में कोविड-19 के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी संकट के इस दौर में दिन-रात लोगों की सेवा में तत्पर हैं और वह स्वयं लगातार कोरोना योद्धाओं, फ्रंटलाईन वर्करों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे संवाद कर रहे हैं. यही नहीं, वह कोरोना पॉजिटिव मरीजों से भी वार्तालाप करते रहते हैं और उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी करते हैं. उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे होम आईसोलेशन में कोरोना मरीजों के साथ संवाद बनाए रखें जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और स्वास्थ्य लाभ जल्द मिलता है.

जिला अस्पतालों में नहीं है ऑक्सीजन की कमी

गोविंद ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जिला में कुल 915 एक्टिव मामले हैं. इनमें से जिला अस्पताल में 100 उपचाराधीन हैं, जबकि अन्य होम आईसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बेहतर उपचार सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोविड मरीजों के लिए 200 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, जिला में यदि कोरोना के मामले और अधिक बढ़ते हैं तो कुछ निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिला के अस्पतालों में कहीं पर भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हैं. क्षेत्रीय अस्पताल में सभी बिस्तरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है और ऑक्सीजन की आपूर्ति से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में बजौरा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है जो जिला अस्पतालों को अतिरिक्त ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. इस संयंत्र से एक दिन में 400 ऑक्सीजन सिलेंडरों का उत्पादन होगा.

ये भी पढ़ें- अब एक दिन में केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन, लोगों को मिली 3 घंटे की छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.