कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस के साथ गुड़गांव के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आगामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
![kullu, drug smuggler, drug smuggler arrested in kullu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kul-charas-trefiking-img-7204051_14072019171749_1407f_1563104869_965.jpg)
पुलिस की टीम ने जरी में नाके के दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की तो एक वरना कार (एचआर-26 सीएल-1075) की तलाशी लेने पर 464 ग्राम चरस बरामद की की गई. पुलिस ने चरस के साथ विकेश (29) पुत्र सुरेश कुमार अशोक को गिरफ्तार कर लिया है.
![kullu, drug smuggler, drug smuggler arrested in kullu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kul-charas-trefiking-img-7204051_14072019171749_1407f_1563104869_8.jpg)
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है. युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सोलन: कुमारहट्टी-नाहन मार्ग में गिरी इमारत, सेना के जवानों समेत 35 लोगों के दबे होने की सूचना