कुल्लूः ढालपुर ड्रग डीलर के मामले में पुलिस ने आगामी कार्यवाई तेज कर दी है. पुलिस ने ड्रग डीलर वेदराम को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
वहीं, पुलिस भी अब रिमांड के दौरान इस बात का पता लगाने की कोशिश करेंगी कि आखिर आरोपी चरस कहां से लाता था और वह यहां किस-किस को चरस सप्लाई की जाती थी. पुलिस ये भी जांच करेंगी कि आरोपी के साथ इस धंधे में ओर कौन-कौन लोग जुड़े हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राजकुमार खुद मामले की जांच कर रहे है. पुलिस ने कुल्लू में चल रहे स्नूकर पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है, ताकि नशे की गतिविधियों को रोका जा सके.
गौर रहे कि पुलिस ने मकान से 8 लाख 24 हजार की नगदी, 280 ग्राम चरस, लूज फॉयल-सिगरेट, 5 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 45 रोलिंग पेपर, 26, 3 छोटे हुक्के, 4 लाख की ज्वेलरी, 12 लाख की एफडी,16 लाख सेविंग, 3 गाड़िया और 3 अन्य गाड़ियों के दस्तावेज सहित खाली साइन किए हुए चैक भी बरामद किए गए थे.