कुल्लू: जिला कुल्लू के रायसन के साथ लगते डोहलू नाला में टोल प्लाजा में टोल बढ़ाए जाने के विवाद को लेकर अब बुधवार को प्रभावित संगठनों के द्वारा रायसन के कैंपिंग साइट में बैठक आयोजित की जाएगी. हालांकि इस विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को एनएचएआई और कुल्लू प्रशासन की बैठक रखी गई थी, लेकिन इस बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया. बैठक से पहले सभी प्रभावित संगठनों ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया था. (Dohlu Nala Toll Plaza Kullu) (Dohlu Nala Toll Plaza rates Increased) (Dohlu Nala Toll Plaza Kullu affected organizations) eting)
वहीं, डीसी आशुतोष गर्ग ने भी सभी प्रभावितों को आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया. बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को 10 दिनों का समय देने की बात कही ताकि 10 दिनों के भीतर इसका हल निकल सके, लेकिन सभी प्रभावित इसके विरोध में खड़े हुए हैं और अब बुधवार को आयोजित बैठक में इसके बारे में फैसला किया जाएगा. (National Highways Authority of India) (Dohlu Nala Toll Plaza affected me
वहीं, फोरलेन संघर्ष समिति मनाली के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने बताया कि वे टोल प्लाजा के मामले को लेकर पिछले कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं. महेंद्र ठाकुर का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ किया है कि 60 किलोमीटर के दायरे के भीतर नहीं लगाया जाएगा, लेकिन यहां पर टोल प्रबंधक अपनी मनमानी करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में बुधवार को आयोजित बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा कि आगामी रणनीति तैयार की जानी है.
डौहलूनाला टोल प्लाजा से गुजरने के लिए लोग पहले छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए 55 रुपए देते रहे और अब 2 दिसंबर से आवाजाही के लिए 115 रुपए देने पड़ रहे हैं. हांलकि डौलहूनाला टोल प्लाजा के लिए पहले से ही लोग यहां पर इसे स्थापित करने के हक में नहीें थे. क्योंकि कुल्लू गेमन पुल से लेकर मनाली तक की सड़क फोरलेन के दायरे में नहीं है. उसके बावजूद लोग पिछले अढ़ाई वर्षों से टोल टैक्स देते आए हैं. (Dohlu Nala Toll Plaza Kullu) (Dohlu Nala Toll Plaza rates Increased) (Dohlu Nala Toll Plaza Kullu affected organizations)
वहीं, अब एनएचएआई ने 2 दिसंबर से टैक्स को दोगुना से अधिक कर दिया है जिससे लोग परेशान हैं, हांलाकि यहां पर स्थापित इस टोल प्लाजा को तत्कालीन सरकार ने आनन-फानन में इसके निर्माण को मंजूरी दे दी. मगर फोरलेन के कसौटी पर कुल्लू से मनाली तक की सड़क मात्र डबल लेन हैं. गौर रहे कि कुल्लू आने जाने के लिए छोटे वाहनों से जहां 35 और 20 रुपए लगते थे अब यह राशि बढ़ाकर 75 और 40 रुपए कर दी है. टोल प्लाजा को क्रॉस करने के लिए जिस तरह से दरों में दोगुने से अधिक कर दिया है, इससे जनता में भारी रोष है. (National Highways Authority of India) (Dohlu Nala Toll Plaza affected meeting)
ये भी पढ़ें: कुल्लू में फोरलेन संघर्ष समिति की चेतावनी: सोमवार तक टोल प्लाजा पर कम हो टोल, वरना होगा प्रदर्शन