ETV Bharat / state

पागल कुत्ते का आतंक, 11 राहगीरों को किया लहूलुहान - banjar valley

कुल्लू में बुधवार शाम एक पागल कुत्ते ने दो लोगों को काट लिया. इस पागल कुत्ते ने अभी तक कुल 11 लोगों को काटा है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 9, 2019, 10:21 AM IST

कुल्लू: जिले की तीर्थन घाटी व बंजार में लावारिस कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार शाम एक पागल कुत्ते ने दो लोगों को काट लिया. इसके बाद लोगों ने बंजार-औट राजमार्ग से पांच किलोमीटर दूर फागू पुल के पास डंडों से पीटकर कुत्ते को मार दिया.

dog bite 11 people in kullu
घायल

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह पागल कुत्ते ने सब्जी मंडी बंजार में बाइक पर जा रहे तीन लोगों को काट लिया था. इस पागल कुत्ते ने अभी तक कुल 11 लोगों को काटा लिया है, जिनमें से कुछ का उपचार कुल्लू अस्पताल में चल रहा है.

एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन की ओर से पशुपालन विभाग को आदेश जारी किए हैं कि गाय, बैल, कुत्तों और आम जन को पागल कुत्ते के काटने पर तुरंत रैबीज के टीके लगाएं. इसके अलावा तीन गांवों गुशैनी, थाटीबीड और गाडागुशैन के लिए टीम गठित कर भेज दी गई है.

कुल्लू: जिले की तीर्थन घाटी व बंजार में लावारिस कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार शाम एक पागल कुत्ते ने दो लोगों को काट लिया. इसके बाद लोगों ने बंजार-औट राजमार्ग से पांच किलोमीटर दूर फागू पुल के पास डंडों से पीटकर कुत्ते को मार दिया.

dog bite 11 people in kullu
घायल

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह पागल कुत्ते ने सब्जी मंडी बंजार में बाइक पर जा रहे तीन लोगों को काट लिया था. इस पागल कुत्ते ने अभी तक कुल 11 लोगों को काटा लिया है, जिनमें से कुछ का उपचार कुल्लू अस्पताल में चल रहा है.

एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन की ओर से पशुपालन विभाग को आदेश जारी किए हैं कि गाय, बैल, कुत्तों और आम जन को पागल कुत्ते के काटने पर तुरंत रैबीज के टीके लगाएं. इसके अलावा तीन गांवों गुशैनी, थाटीबीड और गाडागुशैन के लिए टीम गठित कर भेज दी गई है.

बंजार घाटी में पागल कुत्ते ने काटे 11 लोग
कुल्लू
जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी व बंजार में लावारिस कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पागल कुत्ते ने बुधवार शाम दो और लोगों को काटा। इसके बाद लोगों ने डंडों से पीटकर कुत्ते को मार दिया। पागल कुत्ते ने सब्जी मंडी बंजार में बाइक पर जा रहे आढ़ती राजू व सुरेंद्र सहित डॉ. विजय पर हमला कर उनको काट दिया। लोगों ने बंजार-औट राजमार्ग से पांच किलोमीटर दूर फागूपुल के पास डंडों से पीट कुत्ते को मार डाला। इस पागल कुत्ते ने मंगलवार को भी 11 लोगों को काटा था, जिनमें से कुछ का उपचार कुल्लू अस्पताल में चल रहा है। वही, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने वातया कि प्रशासन की ओर से
पशुपालन विभाग को आदेश जारी किए गये है कि गाय बैल कुत्तों तथा आम जन को
अगर पालग कुत्ते द्वारा काटा गया है तो उन को तुरंत रैबीज के टीके लगाए। वही, 
तीन गांवों गुशैनी , थाटीबीड ,गाडागुशैन के लिए टीम गठित कर भेज दी गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.