ETV Bharat / state

कुल्लू जिला परिषद की बैठक में हंगामा, बैठक से अधिकारी रहे नदारद

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 5:46 PM IST

बैठक में अनेक अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिला परिषद अध्यक्षा रोहिणी चौधरी और सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों का न आना विकास कार्यों के प्रति उनकी संजीदगी को दर्शाता है. सदस्यों ने कहा कि ऐसी स्थिति में अनेक मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती है. अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण अनेक मुद्दे अधूरे रह गए.

District Council Meeting in kullu
अधिकारियों के बैठक में न आने पर तल्ख हुई कुल्लू जिला परिषद अध्यक्ष

कुल्लू: जिला कुल्लू के जिला परिषद की बैठक में हर बार विभिन्न विभागों के अधिकारियों के ना होने पर जिला परिषद की बैठक हंगामा पूर्ण रही. वहीं, अधिकारियों के ना आने पर जिला परिषद के सदस्यों ने भी खासी नाराजगी व्यक्त की.

विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बैठक में ना आने पर कई विकासात्मक कार्यों पर चर्चा नहीं हो पाई इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे बैठक में अवश्य भाग लें, ताकि जिला के विकास कार्य को भी गति मिल सके. वहीं, बैठक में बहुचर्चित भूतनाथ पुल का पुनःनिर्माण का कार्य आगामी अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा. इस बात का खुलासा बुधवार को यहां आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने किया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्षा रोहिणी चौधरी ने की. बैठक में कुल 60 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

जिला परिषद के उपाध्यक्ष बलजीत डोगरा और सदस्य हितेश्वर के भूतनाथ पुल को लेकर प्रश्न का उत्तर देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि पुल की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करके स्वीकृति हेतु सरकार को भेज दिया गया है. स्वीकृति प्राप्त होने के तीन माह के भीतर पुल का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि पुल के बन जाने से अखाड़ा में लगने वाले जाम की समस्या पूरी तरह हल हो जाएगी और लोगों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी.

वीडियो.

सदस्या मंजरी नेगी द्वारा लगघाटी से दड़का नाम स्थान से कडिगंचा तक सड़क का पुनः निर्माण कार्य आरंभ करने को लेकर किए गए सवाल पर अधिशाषी अभियंता ने कहा कि इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं बल्कि प्रोजेक्ट द्वारा किया गया है और जब तक सड़क को विभाग को सुपुर्द नहीं किया जाता, इसका कार्य विभाग नहीं कर पाएगा.

बैठक में स्कूल भवनों की मुरम्मत, निर्माण और अध्यापकों की कमी पर भी सदस्यों ने सवाल किए जिनके संबंधित अधिकारियों ने सहजतापूर्ण जबाव दिए. इसके अलावा बिजली विभाग द्वारा अधिक बिल देने को लेकर भी सदस्यों ने सवाल किए और संतोषजनक उत्तर न मिलने पर नाराजगी जताई.

अधिकारियों के बैठक में न आने पर जिला परिषद की कड़ी आपत्ति
बैठक में अनेक अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिला परिषद अध्यक्ष और सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों का न आना विकास कार्यों के प्रति उनकी संजीदगी को दर्शाता है. सदस्यों ने कहा कि ऐसी स्थिति में अनेक मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती है. अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण अनेक मुद्दे अधूरे रह गए.

ये भी पढ़ें- ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए हिमाचल पहुंचे बिग-बी, बिलासपुर के सर्किट हाउस में फरमाया आराम

कुल्लू: जिला कुल्लू के जिला परिषद की बैठक में हर बार विभिन्न विभागों के अधिकारियों के ना होने पर जिला परिषद की बैठक हंगामा पूर्ण रही. वहीं, अधिकारियों के ना आने पर जिला परिषद के सदस्यों ने भी खासी नाराजगी व्यक्त की.

विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बैठक में ना आने पर कई विकासात्मक कार्यों पर चर्चा नहीं हो पाई इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे बैठक में अवश्य भाग लें, ताकि जिला के विकास कार्य को भी गति मिल सके. वहीं, बैठक में बहुचर्चित भूतनाथ पुल का पुनःनिर्माण का कार्य आगामी अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा. इस बात का खुलासा बुधवार को यहां आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने किया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्षा रोहिणी चौधरी ने की. बैठक में कुल 60 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

जिला परिषद के उपाध्यक्ष बलजीत डोगरा और सदस्य हितेश्वर के भूतनाथ पुल को लेकर प्रश्न का उत्तर देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि पुल की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करके स्वीकृति हेतु सरकार को भेज दिया गया है. स्वीकृति प्राप्त होने के तीन माह के भीतर पुल का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि पुल के बन जाने से अखाड़ा में लगने वाले जाम की समस्या पूरी तरह हल हो जाएगी और लोगों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी.

वीडियो.

सदस्या मंजरी नेगी द्वारा लगघाटी से दड़का नाम स्थान से कडिगंचा तक सड़क का पुनः निर्माण कार्य आरंभ करने को लेकर किए गए सवाल पर अधिशाषी अभियंता ने कहा कि इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं बल्कि प्रोजेक्ट द्वारा किया गया है और जब तक सड़क को विभाग को सुपुर्द नहीं किया जाता, इसका कार्य विभाग नहीं कर पाएगा.

बैठक में स्कूल भवनों की मुरम्मत, निर्माण और अध्यापकों की कमी पर भी सदस्यों ने सवाल किए जिनके संबंधित अधिकारियों ने सहजतापूर्ण जबाव दिए. इसके अलावा बिजली विभाग द्वारा अधिक बिल देने को लेकर भी सदस्यों ने सवाल किए और संतोषजनक उत्तर न मिलने पर नाराजगी जताई.

अधिकारियों के बैठक में न आने पर जिला परिषद की कड़ी आपत्ति
बैठक में अनेक अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिला परिषद अध्यक्ष और सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों का न आना विकास कार्यों के प्रति उनकी संजीदगी को दर्शाता है. सदस्यों ने कहा कि ऐसी स्थिति में अनेक मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती है. अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण अनेक मुद्दे अधूरे रह गए.

ये भी पढ़ें- ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए हिमाचल पहुंचे बिग-बी, बिलासपुर के सर्किट हाउस में फरमाया आराम

Intro:अधिकारियों के बैठक में न आने पर तल्ख हुई जिला परिषद अध्यक्ष
बैठक में न आने से प्रभावित हो रहे विकास कार्यBody:
जिला कुल्लू जिला परिषद की बैठक मैं हर बार विभिन्न विभागों के अधिकारियों के ना होने पर जिला परिषद की बैठक हंगामा पूर्ण रही। वहीं अधिकारियों के ना आने पर जिला परिषद के सदस्यों ने भी खासी नाराजगी व्यक्त की। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बैठक में ना आने पर कई विकासात्मक कार्यों पर चर्चा नहीं हो पाई इस दौरान जिला परिषद अध्यक्षा रोहिणी चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे बैठक में अवश्य भाग लें ताकि जिला के विकास कार्य को भी गति मिल सके। वही, बैठक में बहुचर्चित भूतनाथ पुल का पुनःनिर्माण का कार्य आगामी अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बात का खुलासा बुधवार को यहां आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने किया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्षा रोहिणी चैधरी ने की। बैठक में कुल 60 विभिन्न मद्दों पर चर्चा की गई।
जिला परिषद के उपाध्यक्ष बलजीत डोगरा तथा सदस्य हितेश्वर के भूतनाथ पुल को लेकर प्रश्न का उत्तर देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि पुल की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करके स्वीकृति हेतु सरकार को भेज दिया गया है। स्वीकृति प्राप्त होने के तीन माह के भीतर पुल का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पुल के बन जाने से अखाड़ा में लगने वाले जाम की समस्या पूरी तरह हल हो जाएगी और लोगों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
सदस्या मंजरी नेगी द्वारा लगघाटी से दड़का नाम स्थान से कडिगंचा तक सड़क का पुनः निर्माण कार्य आरंभ करने को लेकर किए गए सवाल पर अधिशाषी अभियंता ने कहा कि इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं बल्कि प्रोजैक्ट द्वारा किया गया है और जब तक सड़क को विभाग को सुपुर्द नहीं किया जाता, इसका कार्य विभाग नहीं कर पाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा बंजार मण्डल में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के अलावा भेडू फार्म गड़सा का ब्यौरा मांगा, लेकिन नवीनत स्थिति की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई।
सदस्य हितेश्वर सिंह ने ढालपुर मैदान जहां कुल्लू दशहरा का आयोजन किया जाता है, की भूमि की जानकारी मांगी। साथ ही उन्होंने 2018 में मनाए गए दशहरा उत्सव के आय-व्यय का पूर्ण ब्यौरा भी मांगा। उन्होंने कलाकेन्द्र में कलाकारों के नाम व अदा की जाने वाली राशि की जानकारी के अलावा इनकी चयन प्रक्रिया सहित इनके ठहरने व भोजन पर किए गए व्यय का भी हिसाब मांगा।
बैठक में स्कूल भवनों की मुरम्मत, निर्माण तथा अध्यापकों की कमी पर भी सदस्यों ने सवाल किए जिनके संबंधित अधिकारियों ने सहजतापूर्ण जबाव दिए। इसके अलावा बिजली विभाग द्वारा अधिक बिल देने को लेकर भी सदस्यों ने सवाल किए और संतोषजनक उत्तर न मिलने पर नाराजगी जताई।
अधिकारियों के बैठक में न आने पर जिला परिषद की कड़ी आप्पति
Conclusion:बैठक में अनेक अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिला परिषद अध्यक्ष तथा सदस्यों ने कड़ी आप्पति जताई और कहा कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों का न आना विकास कार्यों के प्रति उनकी संजीदगी को दर्शाता है। सदस्यों ने कहा कि ऐसी स्थिति में अनेक मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती है। अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण अनेक मद्द अधूरे रह गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.