कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में इन दिनों रात के समय पार्वती नदी में शौचालय की गंदगी फेंकी जा रही है. जिसके चलते स्थानीय लोगों में भी खासा रोष है. वहीं, गंदगी के फेंकने से पार्वती संगम भी दूषित हो रहा है.
पवित्र स्थल पर फैला रहे हैं गंदगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात के समय यहां पर गंदगी से भरे हुए वाहनों को खाली किया जा रहा है. वहीं, दुर्गंध के चलते स्थानीय दुकानदारों का अभी यहां बैठना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय निवासी कमल का कहना है कि रात के समय कुछ लोगों के द्वारा इस तरह के घृणित कार्य को किया जा रहा है.
ऐसे लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई
लोगों का कहना है कि पार्वती नदी के पास ही ब्यास पार्वती का संगम स्थल है और यहां पर स्थानीय लोगों के अलावा देवी देवता व अन्य जिलों से भी आकर श्रद्धालु स्नान करते हैं. उन्होंने जिला प्रशासन स्थानीय पंचायत से भी आग्रह किया कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि पवित्र स्थान की पवित्रता को बनाए रखा जा सके.
गौर रहे कि भुंतर में पार्वती-ब्यास नदी का संगम स्थल है. जहां पर हर महीने देवी देवता व अन्य धार्मिक आयोजनों के चलते श्रद्धालु स्नान करने आते हैं. यहां की पवित्रता भी नष्ट हो रही है.
पढ़ें: कुल्लू: रोपवे से जुड़ेगा धार्मिक पर्यटन स्थल ड्रिलबू: मार्कंडेय