कुल्लू : कहावत है इरादों में दम हो तो कुछ भी करना मुश्किल नहीं. इस बात को साबित किया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले छात्र दिनेश ने. वह रेहड़ी-फड़ी लगाकर परिवार चलाने में सहयोग करता है. बावजूद इसके दिनेश ने बारहवीं कक्षा में उसने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन कर दिया.
जानकारी के मुताबिक दिनेश सुबह-शाम रेहड़ी लगाकर 5 घंटे पढ़ाई करता था. घर चलाने में हाथ बंटाने के साथ दिनेश ने स्कूल में पहला स्थान हासिल किया. दिनेश की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है . दिनेश राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर का छात्र था.
स्कूल और संस्था ने किया सम्मानित
दिनेश की सफलता पर उसे स्कूल में सम्मानित किया गया. वहीं ,समाजसेवाी संस्था कार सेवादल ने भी दिनेश को 5 हजार की राशि देकर सम्मानित किया और आगे शिक्षा में सहयोग करने का आश्वासन दिया. दिनेश बताया उसके पिता भी यही काम करते है. आर्थिक स्थिति खराब होने से पढ़ाई में दिक्कत होती थी. स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने पढ़ाई के लिए काफी मदद की.
ढालपुर स्कूल के प्रधानाचार्य भीम कटोच और स्कूल के अध्यापकों की मेहनत के साथ छात्र अच्छे अंकों से पास हुआ. कारसेवादल दल के प्रधान मनदीप सिंह ने कहा कि शहर का नाम रोशन करने के लिए दिनेश को आगे की पढ़ाई के लिए पांच हजार संस्था ने देकर सम्मानित किया और आगे भी संस्था दिनेश की पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से मदद करेगी.
ये भी पढ़ें : ढालपुर में युवाओं का चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, लोगों को किया जागरूक