कुल्लू: कार्यक्रम में छात्रों का कहना था कि प्रदेश में सभी छात्रों को समान शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए और इसलिए जिन विश्वविद्यालयों में फीस ज्यादा है, वहां फीस कम की जानी चाहिए. पूरे प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को बंद किया गया प्रदेश सरकार से मांग की जाती है कि जो छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द बहाल किया जाए. छात्रों ने प्रदेश सरकार को छात्रवृत्ति घोटाले को जल्द से जल्द सीबीआई को सौंपने की भी मांग की.
कार्यक्रम के दौरान सरकार को मांगें न मानने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दे दी गई. छात्रों का कहना था कि देश में हुए छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर प्रदेश भर के एसडीएम को ज्ञापन सौंपे जाएंगे और इस घोटाले में लिप्त पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग उठाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने संस्कृत को दूसरी राजभाषा को घोषित किया गया है, लेकिन इस भाषा के उत्थान के लिए कोई भी विश्वविद्यालय प्रदेश में मौजूद नहीं है कि प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय और संस्कृत विश्वविद्यालय की भी जल्द से जल्द स्थापना करें ताकि छात्रों को प्रदेश से बाहर ना जाना पड़े.