ETV Bharat / state

श्रीखंड यात्रा पर निकले 3 श्रद्धालुओं की मौत, शवों को लाने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना

श्रीखंड यात्रा के दौरान 3 श्रद्धालुओं की मौत की हो गई है. तीनों श्रद्धालु आखिरी जत्थे में शामिल थे. शवों को लाने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया है.

श्रीखंड यात्रा के दौरान 3 श्रद्धालुओं की मौत
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:48 AM IST

कुल्लू: श्रीखंड यात्रा पर गए 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को मौके की ओर भेज दिया गया है. रेस्क्यू टीम सभी श्रद्धालुओं के शवों को निरमंड लाएगी. जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

मृतकों की पहचान उपेंद्र सैनी (40) निवासी खलीनी शिमला, केवाल नंद भगत निवासी पश्चिम दिल्ली और आत्म राम निवासी मौजपुर दिल्ली के रूप में हुई है.
बता दें कि प्रशासन ने श्रीखंड यात्रा को 25 जुलाई को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है. लेकिन उसी दिन एक अंतिम जत्था श्रीखंड महादेव के दर्शनों के लिए भेजा गया था. यह जत्था 28 जुलाई को निरमंड पहुंचना था. इसी दौरान जत्थे में शामिल 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

वहीं, एसपी कुल्लू गौरव ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया है और शवों को निरमंड लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कुदाली और बेलचा उठाकर IPH मंत्री ने खुद साफ की बावड़ी, मंत्री को देख अधिकारी भी काम में जुटे

कुल्लू: श्रीखंड यात्रा पर गए 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को मौके की ओर भेज दिया गया है. रेस्क्यू टीम सभी श्रद्धालुओं के शवों को निरमंड लाएगी. जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

मृतकों की पहचान उपेंद्र सैनी (40) निवासी खलीनी शिमला, केवाल नंद भगत निवासी पश्चिम दिल्ली और आत्म राम निवासी मौजपुर दिल्ली के रूप में हुई है.
बता दें कि प्रशासन ने श्रीखंड यात्रा को 25 जुलाई को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है. लेकिन उसी दिन एक अंतिम जत्था श्रीखंड महादेव के दर्शनों के लिए भेजा गया था. यह जत्था 28 जुलाई को निरमंड पहुंचना था. इसी दौरान जत्थे में शामिल 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

वहीं, एसपी कुल्लू गौरव ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया है और शवों को निरमंड लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कुदाली और बेलचा उठाकर IPH मंत्री ने खुद साफ की बावड़ी, मंत्री को देख अधिकारी भी काम में जुटे

Intro:कुल्लू
श्री खण्ड यात्रा के दौरान दिल्ली के 3 श्रद्धालुओं की मौतBody:
जिला कुल्लू के उपमंडल आनी की दुर्गम श्रीखंड यात्रा पर गए 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है वहीं सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से एक रेस्क्यू टीम को भी मौके की ओर भेज दिया गया है। रेस्क्यू टीम मौके पर जाकर सभी श्रद्धालुओं के शव को निरमंड लेकर आएगी। जहां पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि प्रशासन द्वारा श्रीखंड यात्रा 25 जुलाई को आधिकारिक तौर पर बंद कर दी गई थी। लेकिन उसी दिन एक अंतिम जत्था श्रीखंड महादेव के दर्शनों के लिए भेजा गया था। वह जत्था 28 जुलाई रविवार शाम को वापस निरमण्ड पहुंचना था। इसी दौरान जत्थे में शामिल 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। एसपी कुल्लू गौरव ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है और सबको निरमण्ड लाया जा रहा है।
Conclusion:उन्होंने बताया कि श्रीखंड यात्रा के दौरान उपेंद्र सैनी पुत्र जीवन साईं निवासी खलीनी शिमला उम्र 40 वर्ष,
केवाल नंद भगत पुत्र गोपाल ड्यूटी भगत निवासी- A 577 चोखरी पश्चिम दिल्ली की नैन सरोवर में मृत्यु हो गई। वही,
आत्म राम मौजपुर दिल्ली की भी मौत हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.