कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी में एक व्यक्ति की सड़क पर चलते चलते अचानक ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक चलते चलते ही अचानक गिर गया. इससे पहले कोई मदद के लिए पहुंचता मृतक बेसुध हो चुका था. कुल्लू पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में सरवरी बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर किसी व्यक्ति के बेसुध होकर गिरे होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर एसएचओ कुल्लू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उक्त व्यक्ति मृत पाया गया था. मृतक की पहचान संदीप कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी पड्यालग, पीओ दधोल, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.
मृतक व्यक्ति एक फ्रिज मैकेनिक था और डोर टू डोर सर्विस प्रदान करता था. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में आफत बनकर बरसी बारिश! कई घरों को पहुंचा नुकसान, सरकार से राहत की मांग