कुल्लू: लगघाटी के नागु झोड़ में ढांक से गिरकर एक युवक की मौत हो (Death in accident in Kullu)गई. वहीं ,कुल्लू पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा. कुल्लू पुलिस की टीम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागु झोड़ के समीप चेलमेल गांव का रहने वाला युवक ढांक के नीचे गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने इस बारे में स्थानीय लोगों व कुल्लू पुलिस की टीम को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि मृतक युवक की पहचान फुलगी राम निवासी चेलमेल दोगरी के रूप में हुई है. वहीं, युवक के शव का पोस्टमार्टम कुल्लू अस्पताल में किया जा रहा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप जाएगा और पुलिस की टीम इस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :गोवा CM की रेस में है राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ?, PM मोदी-अमित शाह से मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज