ETV Bharat / state

जीभी खड्ड में मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने जताया हत्या का शक - डीएसपी बंजार विनी मिन्हास

बंजार की जीभी खड्ड में एक युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं, सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

dead body found in jibhi river
जीभी खड्ड में मिला का शव
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 5:29 PM IST

कुल्लूः जिला के उपमंडल बंजार की जीभी खड्ड से एक युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं, सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. इस दौरान ग्रामीणों ने भी अंदेशा जताया है कि युवक की हत्या की गई है.

जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस को सूचना मिली थी कि जीभी खड्ड में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, मृतक के परिजन भी दर्जनों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट न होकर जमकर हंगामा भी किया.

लोगों के हंगामे को देखते हुए डीएसपी बंजार बिनी मिन्हास मौके पर पहुंचे और मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत करवाया. इस दौरान एक युवक को भी पूछताछ के लिए बंजार थाना ले जाया गया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान हेमराज निवासी कोटला के रूप में हुई है. मृतक पिछले 2 सालों से यहां एक गेस्ट हाउस में काम कर रहा था.

वीडियो.

वहीं, फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जिससे इस मामले में मौत के सही कारणों का पता चल सके. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा और पुलिस की कार्रवाई जारी है.

कुल्लूः जिला के उपमंडल बंजार की जीभी खड्ड से एक युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं, सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. इस दौरान ग्रामीणों ने भी अंदेशा जताया है कि युवक की हत्या की गई है.

जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस को सूचना मिली थी कि जीभी खड्ड में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, मृतक के परिजन भी दर्जनों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट न होकर जमकर हंगामा भी किया.

लोगों के हंगामे को देखते हुए डीएसपी बंजार बिनी मिन्हास मौके पर पहुंचे और मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत करवाया. इस दौरान एक युवक को भी पूछताछ के लिए बंजार थाना ले जाया गया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान हेमराज निवासी कोटला के रूप में हुई है. मृतक पिछले 2 सालों से यहां एक गेस्ट हाउस में काम कर रहा था.

वीडियो.

वहीं, फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जिससे इस मामले में मौत के सही कारणों का पता चल सके. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा और पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.