ETV Bharat / state

3 मई तक जारी रहेगा लाॅकडाउन, नहीं दी जाएगी कोई ढील: DC कुल्लू - हिमाचल में कर्फ्यू

कुल्लू की मौजूदा स्थिती को लेकर डीसी ऋचा वर्मा ने साफ कर दिया कि 3 मई से पहले लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा. लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन से जुड़ी किसी भी भ्रमिक सूचना, अफवाह पर से सावधान रहें.

dc kullu richa verma
डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 11:36 PM IST

कुल्लूः कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुल्लू जिला में लाॅकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. हालांकि जिला कुल्लू से कोरोना का अभी तक कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. इस पर डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में 3 मई तक लाॅकडाउन की घोषणा की है. इस तारीख से पहले लाॅकडाउन को बिल्कुल नहीं हटाया जाएगा. लाॅकडाउन में ढील और इसके दौरान की सिर्फ जरूरी गतिविधियां जारी रहेंगी.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि वे 3 मई से पहले लाॅकडाउन को हटाने की किसी भी अफवाह, भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें. डीसी कुल्लू ने कहा कि वर्तमान स्थिति से हटकर अगर कोई और गतिविधियां पर कोई दिशा-निर्देश आते हैं तो, उसकी सूचना तुरंत लोगों को दी जाएगी. वहीं, कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. बीत दिनों जिला हमीरपुर में भी कोरोना के दो मामले सामने आए हैं, जोकि बहुत ही चिंता का विषय है. इसलिए कुल्लू जिला में भी पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

डीसी ने कहा कि डॉ. ऋचा वर्मा अभी रोजाना आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए कर्फ्यू में जो ढील दी जा रही है, उसमें भी लोग आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. घर के बाहर कहीं भी भीड़ इकट्ठी न करें और खेतों-बागीचों में भी पर्याप्त दूरी बनाकर ही कार्य करें. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा ने बताया कि 20 अप्रैल के बाद भी कुल्लू जिला में सभी प्रकार की सभाओं, धार्मिक कार्यक्रमों, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं और टैक्सी सेवाओं पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

पढ़ेंः चौहार घाटी में अफीम की खेती, 17 हजार पौधे बरामद

कुल्लूः कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुल्लू जिला में लाॅकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. हालांकि जिला कुल्लू से कोरोना का अभी तक कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. इस पर डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में 3 मई तक लाॅकडाउन की घोषणा की है. इस तारीख से पहले लाॅकडाउन को बिल्कुल नहीं हटाया जाएगा. लाॅकडाउन में ढील और इसके दौरान की सिर्फ जरूरी गतिविधियां जारी रहेंगी.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि वे 3 मई से पहले लाॅकडाउन को हटाने की किसी भी अफवाह, भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें. डीसी कुल्लू ने कहा कि वर्तमान स्थिति से हटकर अगर कोई और गतिविधियां पर कोई दिशा-निर्देश आते हैं तो, उसकी सूचना तुरंत लोगों को दी जाएगी. वहीं, कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. बीत दिनों जिला हमीरपुर में भी कोरोना के दो मामले सामने आए हैं, जोकि बहुत ही चिंता का विषय है. इसलिए कुल्लू जिला में भी पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

डीसी ने कहा कि डॉ. ऋचा वर्मा अभी रोजाना आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए कर्फ्यू में जो ढील दी जा रही है, उसमें भी लोग आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. घर के बाहर कहीं भी भीड़ इकट्ठी न करें और खेतों-बागीचों में भी पर्याप्त दूरी बनाकर ही कार्य करें. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा ने बताया कि 20 अप्रैल के बाद भी कुल्लू जिला में सभी प्रकार की सभाओं, धार्मिक कार्यक्रमों, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं और टैक्सी सेवाओं पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

पढ़ेंः चौहार घाटी में अफीम की खेती, 17 हजार पौधे बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.