ETV Bharat / state

चुनावी तैयारियों का जायजा लेने डीसी पहुंचीं बंजार, ईवीएम व स्ट्रॉन्ग रूम का किया निरीक्षण

शहरी नगर निकायों और पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन-2020 की तैयारियों का उपायुक्त डॉ.ऋचा वर्मा ने खुद जायजा ले रही हैं. वह जिला के विभिन्न भागों का दौरा कर रही हैं.उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल्लू से भी जिला के समस्त उपमण्डलों व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया है.

dc reached banja
डीसी पहुंचीं बंजा
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:23 PM IST

कुल्लू: शहरी नगर निकायों और पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन-2020 की तैयारियों का उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने खुद जायजा ले रही हैं. वह जिला के विभिन्न भागों का दौरा कर रही हैं, और इसी कड़ी में शुक्रवार को वह बंजार पहुंची और अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने ईवीएम मशीन व स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया प्रशिक्षण

उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल्लू से भी जिला के समस्त उपमण्डलों व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया है. डॉ. ऋचा वर्मा ने ईवीएम मशीन को चलाया तथा स्ट्रॉन्ग रूम में जाकर अधिकारियों को चुनाव होने के पश्चात जिला परिषद व समिति के बक्से रखने की समूची व्यवस्था को जांचा.

सभी पहलुओं पर बारीक नजर

डीसी ने एसडीएम बंजार, सेक्टर ऑफिसर और अन्य अधिकारियों के साथ चुनावों के बारे में सभी पहलुओं का बारीकी के साथ जायजा लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है, और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस कार्य का निष्पादन संवेदनशीलता के साथ और निर्वाचन के नियमों को ध्यान में रखकर करना चाहिए.

चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो

डीसी ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने का जिम्मा अधिकारियों व कर्मचारियों पर हैं, और उन्हें ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनावों को सफलतापूर्वक करवाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

निर्वाचन अधिकारी ने कहा अधिकारी चुनावी प्रक्रिया की समीक्षा कर लें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी पंचायतों में जाकर पूरी तरह से चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया की समीक्षा कर लें. उन्होंने चुनावों में लगे सभी अधिकारियों की ड्यूटी की भी समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव की बारे में अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होती है तो चुनाव अधिकारी बंजार से संपर्क करके उस समस्या का निदान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप मामला: HC ने 4 आरोपियों की जमानत अर्जी की रद्द, कसा कानून का शिकंजा

कुल्लू: शहरी नगर निकायों और पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन-2020 की तैयारियों का उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने खुद जायजा ले रही हैं. वह जिला के विभिन्न भागों का दौरा कर रही हैं, और इसी कड़ी में शुक्रवार को वह बंजार पहुंची और अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने ईवीएम मशीन व स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया प्रशिक्षण

उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल्लू से भी जिला के समस्त उपमण्डलों व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया है. डॉ. ऋचा वर्मा ने ईवीएम मशीन को चलाया तथा स्ट्रॉन्ग रूम में जाकर अधिकारियों को चुनाव होने के पश्चात जिला परिषद व समिति के बक्से रखने की समूची व्यवस्था को जांचा.

सभी पहलुओं पर बारीक नजर

डीसी ने एसडीएम बंजार, सेक्टर ऑफिसर और अन्य अधिकारियों के साथ चुनावों के बारे में सभी पहलुओं का बारीकी के साथ जायजा लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है, और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस कार्य का निष्पादन संवेदनशीलता के साथ और निर्वाचन के नियमों को ध्यान में रखकर करना चाहिए.

चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो

डीसी ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने का जिम्मा अधिकारियों व कर्मचारियों पर हैं, और उन्हें ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनावों को सफलतापूर्वक करवाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

निर्वाचन अधिकारी ने कहा अधिकारी चुनावी प्रक्रिया की समीक्षा कर लें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी पंचायतों में जाकर पूरी तरह से चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया की समीक्षा कर लें. उन्होंने चुनावों में लगे सभी अधिकारियों की ड्यूटी की भी समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव की बारे में अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होती है तो चुनाव अधिकारी बंजार से संपर्क करके उस समस्या का निदान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप मामला: HC ने 4 आरोपियों की जमानत अर्जी की रद्द, कसा कानून का शिकंजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.