कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में रविवार से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए ढालपुर मैदान तैयार हो गया है. ढालपुर मैदान में सुरक्षा व्यवस्था को भी चौकस कर दिया गया है.
डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने ढालपुर मैदान के तैयारियों का जायजा लिया और विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए. इस दौरान पुलिस जवानों को भी ढालपुर मैदान में जगह-जगह तैनात किया गया. वहीं, एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
इस दौरान डीसी कुल्लू ने जहां रथ मैदान में शुरू होने वाली रथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, देवताओं के अस्थाई शिविर के बाहर लोगों के दर्शनों की व्यवस्था को भी जान जा इस बार लोगों को देवी देवताओं के दर्शन दूर से ही करने होंगे और इसके लिए प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था भी की गई है. देवी देवताओं के अस्थाई शिविरों के बाहर भी पुलिस बल को तैनात किया जाएगा ताकि करोना काल में सामाजिक दूरी व अन्य नियमों का पालन सही तरीके से हो सके.
डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा का कहना है कि दशहरा उत्सव अबकी बार सूक्ष्म तरीके से मनाया जाएगा और सभी परंपराओं का पालन भी किया जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. गौर रहे कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में इस साल सिर्फ 7 देवी देवता ही भाग ले पाएंगे और रथ यात्रा में के दौरान ही सिर्फ 200 लोग ही रथ मैदान में प्रवेश कर पाएंगे.
पढ़ें: दो दिनों बाद बुझ पाई पुरबनी गांव में लगी आग, हादसे में 12 मकान हो गए राख