ETV Bharat / state

World Bicycle Day 2022: ढालपुर में साइकिल रैली का आयोजन, युवाओं ने दिया फिट रहने का संदेश

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर कुल्लू (Cycle rally organized in Dhalpur) में भी नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे. इस साइक्लोथॉन में करीबन 40 लोगों ने भाग लिया और ढालपुर से होते हुए यह साइकिल रैली सरवरी, अखाड़ा बाजार, रामशिला होते हुए वापस कॉलेज गेट ढालपुर पहुंची. वहीं साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

World Bicycle Day 2022
विश्व साइकिल दिवस
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 12:26 PM IST

कुल्लू/बिलासपुर: साइकिलिंग एक ऐसी एक्सरसाइज है जिसके जरिए हम अपने आपको सुपरफिट रख सकते हैं. पर्यावरण के लिए भी साइकिल चलाना बेहद फायदेमंद होता है. आजकल कई लोग साइकिल चलाना प्रेफर करते हैं. इसी को बढ़ावा देने के लिए हर साल 3 जून को दुनिया भर में विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day 2022) मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने की थी. जिसका उद्देश्य साइकिल चलाने को बढ़ावा देना है और अगर हम वाहन के रूप में स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पर्यावरण को कितना फायदा होता है इसका महत्व बताना है.

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर कुल्लू में भी नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे. इस साइक्लोथॉन में करीबन 40 लोगों ने भाग लिया और ढालपुर से होते हुए यह साइकिल रैली सरवरी, अखाड़ा बाजार, रामशिला होते हुए वापस कॉलेज गेट ढालपुर पहुंची. वहीं साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

विश्व साइकिल दिवस.

इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में साइकिलिंग एक बेहतरीन व्यायाम है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और अपने शरीर को फिट रखने के लिए साइकिलिंग करना काफी बेहतरीन है.

बिलासपुर में साइकिल रैली का आयोजन: विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य पर बिलसापुर में भी साइकिल रैली निकाली गई. नेहरू युवा केंद्र और साइकिल एसोसिएशन बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली को सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के माध्यम से प्रदूषण पर प्रहार करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया. इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चों ने भाग लिया.

World Bicycle Day 2022
विश्व साइकिल दिवस.

कुल्लू/बिलासपुर: साइकिलिंग एक ऐसी एक्सरसाइज है जिसके जरिए हम अपने आपको सुपरफिट रख सकते हैं. पर्यावरण के लिए भी साइकिल चलाना बेहद फायदेमंद होता है. आजकल कई लोग साइकिल चलाना प्रेफर करते हैं. इसी को बढ़ावा देने के लिए हर साल 3 जून को दुनिया भर में विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day 2022) मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने की थी. जिसका उद्देश्य साइकिल चलाने को बढ़ावा देना है और अगर हम वाहन के रूप में स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पर्यावरण को कितना फायदा होता है इसका महत्व बताना है.

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर कुल्लू में भी नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे. इस साइक्लोथॉन में करीबन 40 लोगों ने भाग लिया और ढालपुर से होते हुए यह साइकिल रैली सरवरी, अखाड़ा बाजार, रामशिला होते हुए वापस कॉलेज गेट ढालपुर पहुंची. वहीं साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

विश्व साइकिल दिवस.

इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में साइकिलिंग एक बेहतरीन व्यायाम है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और अपने शरीर को फिट रखने के लिए साइकिलिंग करना काफी बेहतरीन है.

बिलासपुर में साइकिल रैली का आयोजन: विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य पर बिलसापुर में भी साइकिल रैली निकाली गई. नेहरू युवा केंद्र और साइकिल एसोसिएशन बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली को सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के माध्यम से प्रदूषण पर प्रहार करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया. इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चों ने भाग लिया.

World Bicycle Day 2022
विश्व साइकिल दिवस.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.