कुल्लू: प्रदेश में अनलॉक वन के तहत जहां लोगों को कई रियायतें दी गई है. वहीं, जिला कुल्लू में भी अब सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी. वहीं, जिला कुल्लू से बाहरी जिला में जाने पर अब पास लेने की भी जरूरत नहीं होगी.
डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वालों के लिए पास अनिवार्य होगा. वहीं, कुल्लू से बाहरी राज्य जाने के लिए भी प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. प्रदेश के अन्य भागों सहित जिला कुल्लू में भी बसों की आवाजाही शुरू हो गई है. ऐसे में बस में सफर करते समय सामाजिक दूरी व मास्क का उपयोग करना जरूरी होगा.
डॉक्टर ऋचा वर्मा का कहना है कि होटल व रेस्तरां भी कुछ दिनों में खुल जाएंगे, लेकिन होटलों में पर्यटन गतिविधियां बहाल नहीं हो सकेगी. यदि कोई व्यक्ति अपने खर्च पर होटल में कवारंटीन होना चाहता है तो इस सुविधा के लिए होटलों का उपयोग किया जा सकता है. धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में सरकार की ओऱ से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. वहीं, सरकारी कार्यालयों में 100 फीसदी स्टाफ सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए काम करेगा.
डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने कहा कि निरमंड में जो बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके वार्ड को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, संक्रमित व्यक्ति का उपचार कुल्लू में बनाए कोविड सेंटर में किया जा रहा है. डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में अभी तक कुल 1135 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें दो व्यक्तियों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी भी जिला कुल्लू में 1429 लोग क्वारंटीन पर है.
ये भी पढ़ें: बसों की आवाजाही से पहले पांवटा साहिब में जांची गई व्यवस्थाएं, RTO ने लिया जायजा