कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी के तलाड़ा क्षेत्र में वीरवार देर शाम को हुई भारी बारिश से मटर, टमाटर और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. इस समय मटर, टमाटर और गेहूं आदि की फसलें खेतों में लगभग तैयार हैं. बारिश से खेतों में मलबा घुस गया.
खेतों में भरा मलबा
तलाड़ा पंचायत के प्रधान मोहर सिंह ने कहा कि खेतीबाड़ी इस क्षेत्र के लोगों की आय का मुख्य साधन है. भारी बारिश से बाईला, धारा, कंढा, शैलेश, बिट्टू कंढा, बिहाली, टिपरी धार और सापंरी आदि गांव के खेतों में मलबा आ गया है. बारिश से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है.
मुआवजा देने की मांग
पंचायत के लोगों ने बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है. पंद्रह दिन पहले इस क्षेत्र में ओलों से प्लम, सेब और अनार की फसल को क्षति पहुंची थी. अब बारिश किसानों के लिए आफत बन कर बरसी है.
नुकसान का किया जा रहा आंकलन
नायब तहसीलदार सैंज बालक राम ने कहा कि बारिश के कारण हुई क्षति का आंकलन करने के लिए पटवारी को मौके पर भेजा जा रहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: जल्द बहाल होगा साच पास मार्ग, माइनस 30 डिग्री तापमान में भी मार्ग बहाली का काम जोरों पर