ETV Bharat / state

कुल्लू में गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ, एक छत के नीचे मिलेंगे विभिन्न राज्यों के उत्पाद - गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ

कुल्लू के ढालपुर मैदान में शनिवार को गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ किया गया. ढालपुर के मेला मैदान में 11 से 18 मार्च तक यह शिल्प बाजार सजेगा. जहां, कुल्लू की जनता और यहां घूमने आए पर्यटकों को एक ही छत के नीचे देशभर की विभिन्न संस्कृतियों और कलाओं से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा.

कुल्लू में गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ
कुल्लू में गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 3:19 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में शनिवार को गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर इस प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया. ढालपुर के मेला मैदान में 11 से 18 मार्च तक यह शिल्प बाजार सजेगा. जहां, एक छत के नीचे आपको विभिन्न राज्यों के उत्पाद मिलेंगे.

एक छत के नीचे मिलेंगे विभिन्न राज्यों के उत्पाद: इस मेले में देशभर से आए शिल्पकारों ने अपनी प्रर्दशनी लगाई है. इसके लिए 100 अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें शिल्पकार तैयार किए गए उत्पादों को सजाएंगे और उनका व्रिकय भी करेंगे. वहीं, कुल्लू की जनता और यहां घूमने आए पर्यटकों को एक ही छत के नीचे देशभर की विभिन्न संस्कृतियों और कलाओं से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा.

कुल्लू में गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ.
कुल्लू में गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ.

सुबह 10 से शाम 8 बजे तक सजेगा बाजार: इस साल भी हिल क्वीन ‌हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम वीवर्स वेलफेयर कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल सोसायटी यहां शिल्प बाजार का आयोजन कर रही है. सोसायटी के प्रधान दौलत राम ने बताया कि शिल्प बाजार में 100 स्टॉल स्थापित किए गए हैं. इन स्टॉल में हस्तशिल्प के लकड़ी, मिट्टी, कागज, कपड़े आदि से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी रोजाना सुबह 11 से शाम 8 बजे तक लगाई जाएगी.

वहीं, इस अवसर पर सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू में हस्तशिल्प, हथकरघा, हिमबुनकर विधा सदियों से चली आ रही है और आज हमारे उत्पाद देश विदेश में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कहा कि आज देश के विभन्न राज्यों के हस्तशिल्पियों को यहां अपने उत्पाद बेचने का अवसर प्रदान हो रहा है. उन्होंने सभी को बधाई दी और इस प्रदर्शनी को आयोजित करने के लिए हिल क्वीन सोसायटी की सराहना भी की.

इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष कहा रहा है कि महिलाओं को 1500 रुपये नहीं मिल रहे है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ 1500 मासिक नहीं देने जा रहे हैं, बल्कि एक गृहणी को साल का 24 हजार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता में आई है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ढालपुर में शीघ्र ही पैराग्लाइडिंग भी शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: बाबा बालक नाथ मंदिर में 14 मार्च से चैत्र मास मेलों का होगा आगाज, QR Code Scan कर चढ़ावा चढ़ा सकेंगे श्रद्धालु

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में शनिवार को गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर इस प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया. ढालपुर के मेला मैदान में 11 से 18 मार्च तक यह शिल्प बाजार सजेगा. जहां, एक छत के नीचे आपको विभिन्न राज्यों के उत्पाद मिलेंगे.

एक छत के नीचे मिलेंगे विभिन्न राज्यों के उत्पाद: इस मेले में देशभर से आए शिल्पकारों ने अपनी प्रर्दशनी लगाई है. इसके लिए 100 अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें शिल्पकार तैयार किए गए उत्पादों को सजाएंगे और उनका व्रिकय भी करेंगे. वहीं, कुल्लू की जनता और यहां घूमने आए पर्यटकों को एक ही छत के नीचे देशभर की विभिन्न संस्कृतियों और कलाओं से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा.

कुल्लू में गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ.
कुल्लू में गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ.

सुबह 10 से शाम 8 बजे तक सजेगा बाजार: इस साल भी हिल क्वीन ‌हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम वीवर्स वेलफेयर कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल सोसायटी यहां शिल्प बाजार का आयोजन कर रही है. सोसायटी के प्रधान दौलत राम ने बताया कि शिल्प बाजार में 100 स्टॉल स्थापित किए गए हैं. इन स्टॉल में हस्तशिल्प के लकड़ी, मिट्टी, कागज, कपड़े आदि से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी रोजाना सुबह 11 से शाम 8 बजे तक लगाई जाएगी.

वहीं, इस अवसर पर सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू में हस्तशिल्प, हथकरघा, हिमबुनकर विधा सदियों से चली आ रही है और आज हमारे उत्पाद देश विदेश में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कहा कि आज देश के विभन्न राज्यों के हस्तशिल्पियों को यहां अपने उत्पाद बेचने का अवसर प्रदान हो रहा है. उन्होंने सभी को बधाई दी और इस प्रदर्शनी को आयोजित करने के लिए हिल क्वीन सोसायटी की सराहना भी की.

इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष कहा रहा है कि महिलाओं को 1500 रुपये नहीं मिल रहे है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ 1500 मासिक नहीं देने जा रहे हैं, बल्कि एक गृहणी को साल का 24 हजार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता में आई है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ढालपुर में शीघ्र ही पैराग्लाइडिंग भी शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: बाबा बालक नाथ मंदिर में 14 मार्च से चैत्र मास मेलों का होगा आगाज, QR Code Scan कर चढ़ावा चढ़ा सकेंगे श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.