कुल्लू: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुल्लू जिले के कोविड मरीजों, कोरोना योद्धाओं और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार की मेडिकल सामग्री की खेप भेजी है. यह सामग्री शुक्रवार दोपहर एक वाहन के माध्यम से कुल्लू पहुंची.
विधायक ने मेडिकल सामग्री के लिए जताया आभार
मेडिकल सामग्री की यह खेप बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष भीमसेन और भाजपा के जिला व मण्डल पदाधिकारियों की मौजूदगी में उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा को सौंपी गई. विधायक सुरेन्द्र शौरी ने कोविड-19 के इस संकट में जिले के लिए मेडिकल सामग्री भेजने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का समस्त जिलावासियों और अपनी ओर से आभार जताया.
जरूरतमंद लोगों में वितरित की जाएगी मेडिकल सामग्री
सुरेन्द्र शौरी ने कहा कि दिल्ली में देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे दोनों ही नेताओं को अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश की चिंता है, वह इसका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल सामग्री जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में अस्पतालों और कोरोना वॉरियर्स के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वितरित की जाएगी. उन्होंने कहा कि मेडिकल सामग्री में पीपीई किट, ऑक्सीमीटर, फेसशील्ड, ऑक्सीजन रेगुलेटर, मास्क और दस्तानों (ग्लव्स) सहित अन्य सामग्री मौजूद हैं. यह सामग्री कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार में लगे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपयोग में लाई जाएगी. जिला प्रशासन आवश्यकतानुसार इस सामग्री को जरूरतमंद लोगों में भी वितरित करेगा.
जिला बीजेपी अध्यक्ष ने भी जताया दोनों नेताओं का आभार
सुरेन्द्र शौरी ने मेडीकल सामग्री की खेप पुलिस के कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को उनके कार्यालय में सौंपी. पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा और अनुराग ठाकुर के इस प्रकार के प्रयास उनकी संवेदनशीलता को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि समाज के संभ्रात वर्ग के लोगों को भी कोरोना के इस दौर में मानवता की सेवा में अपना कुछ न कुछ योगदान अवश्य करना चाहिए. जिला बीजेपी अध्यक्ष भीमसेन ने मेडिकल खेप के लिए दोनों नेताओं का धन्यवाद किया है.
लोगों की मदद कर रहीं बीजेपी पदाधिकारियों की समितियां
सुरेन्द्र शौरी ने कहा कि इन नेताओं की प्रेरणा से बीजेपी के जिला और मण्डल पदाधिकारी अपने संबंधित क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की सहायता और सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. जिले में बीजेपी पदाधिकारियों की समितियां बनी हैं जो लगातार कोरोना संकट का सामना कर रहे लोगों की मदद कर रहे हैं. उपायुक्त डाॅक्टर ऋचा वर्मा ने कहा कि कोविड मरीजों का उपचार कर रहे अधिक आवश्यकता वाले अस्पतालों को मेडिकल सामग्री उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: PWD ने ठेकेदार पर 23 लाख का लगाया जुर्माना, काम में लापरवाही बरतने का आरोप