ETV Bharat / state

कुल्लू में किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग - महंगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल

किसान आंदोलन के समर्थन में कुल्लू कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आतंकवादी कहकर बदनाम किया जा रहा है. जबकि किसान खेतों में अन्न उगाकर पूरे देश की जनता का पेट भरने का कार्य करता है. ऐसे में उन्हें इस तरह के शब्दों से अपमानित नहीं करना चाहिए.

Congress march in support of farmers in Kullu
कुल्लू में किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 3:22 PM IST

कुल्लू: देश में चल रहे किसान आंदोलन को हिमाचल कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस ने पदयात्रा कर केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की है.

कुल्लू कांग्रेस की पदयात्रा

कुल्लू कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में मोहल रेस्ट हाउस से भुंतर बाजार तक पदयात्रा की. इसमें कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर सहित दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

वीडियो.

सरकार कर रही किसानों का अपमान

पदयात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आतंकवादी कहकर बदनाम किया जा रहा है. जबकि किसान खेतों में अन्न उगाकर पूरे देश की जनता का पेट भरने का कार्य करता है. ऐसे में उन्हें इस तरह के शब्दों से अपमानित नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 4.75 करोड़ से बनेगा देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद को नया ऑफिस

किसानों को कांग्रेस का समर्थन

सुंदर ठाकुर ने कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस मैदान में उतर आई है और जगह-जगह पदयात्रा की जा रही है. ऐसे में अब केंद्र सरकार को चाहिए कि वे देश के अन्नदाता के सम्मान में कृषि कानूनों को निरस्त करें.

आम आदमी का जीना मुश्किल

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का भी कांग्रेस ने विरोध जताया है. पेट्रोल के दाम बढ़ने से मालवाहक वाहनों का किराया बढ़ रहा है, जिससे रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में वृद्धि हो रही है.

ये भी पढ़ेंः तेल के दामों में लगातार 12वें दिन बढ़ोत्तरी

कुल्लू: देश में चल रहे किसान आंदोलन को हिमाचल कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस ने पदयात्रा कर केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की है.

कुल्लू कांग्रेस की पदयात्रा

कुल्लू कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में मोहल रेस्ट हाउस से भुंतर बाजार तक पदयात्रा की. इसमें कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर सहित दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

वीडियो.

सरकार कर रही किसानों का अपमान

पदयात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आतंकवादी कहकर बदनाम किया जा रहा है. जबकि किसान खेतों में अन्न उगाकर पूरे देश की जनता का पेट भरने का कार्य करता है. ऐसे में उन्हें इस तरह के शब्दों से अपमानित नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 4.75 करोड़ से बनेगा देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद को नया ऑफिस

किसानों को कांग्रेस का समर्थन

सुंदर ठाकुर ने कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस मैदान में उतर आई है और जगह-जगह पदयात्रा की जा रही है. ऐसे में अब केंद्र सरकार को चाहिए कि वे देश के अन्नदाता के सम्मान में कृषि कानूनों को निरस्त करें.

आम आदमी का जीना मुश्किल

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का भी कांग्रेस ने विरोध जताया है. पेट्रोल के दाम बढ़ने से मालवाहक वाहनों का किराया बढ़ रहा है, जिससे रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में वृद्धि हो रही है.

ये भी पढ़ेंः तेल के दामों में लगातार 12वें दिन बढ़ोत्तरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.