कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिन को हिमाचल प्रदेश में अब इंटक (इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) के द्वारा जन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा और हिमाचल प्रदेश में इंटक के द्वारा प्रदेश भर में निशुल्क चिकित्सा शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों से भी जनता को अवगत करवाया जाएगा. ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश इंटक के अध्यक्ष महिमन चंद्र ने बताया कि कुल्लू जिले में भी जिला स्तर का कार्यक्रम मनाली विधानसभा में आयोजित किया जाएगा.
मनाली विधानसभा के शलीन पंचायत में रोटरी आई अस्पताल के तत्वाधान से आंखों की जांच का निशुल्क शिविर लगाया जाएगा और निजी अस्पताल की टीम के द्वारा मरीजों का निशुल्क उपचार किया जाएगा. महिमन चंद्र ने बताया कि जब से प्रदेश में सुख की सरकार आई है तब से आम जनता के हितों के लिए कार्य किया जा रहा है. ऐसे में जनता के बीच सुख का अहसास प्रदान करने के लिए इंटक के द्वारा इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिला में कहीं पर रक्तदान शिविर का आयोजन तो कहीं पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 100 दिन पूरे होने पर भी सरकार के निर्णय से जनता को अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस काम के लिए सभी जिलों में समन्वय समितियों का गठन किया गया है, जो अपने स्तर पर हर जिले में इस कार्य का संचालन करेगी. बता दें कि 27 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्मदिन है. ऐसे में इंटक ने उनके जन्मदिन को जन सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: शिमला: राहुल गांधी के समर्थन में उतरी महिला कांग्रेस, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार को बताया तानाशाह