कुल्लू: भुंतर वैली ब्रिज वाहन चालकों के लिए गले की फांस बन गया है. पुल की रिपेयर के चलते वाहनों और पैदल चलने वालों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन के इस निर्णय से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि लगातार बढ़ती ट्रैफिक के चलते यह पुल अब वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है. बार-बार पुल की प्लेटों के उखड़ जाने से अनहोनी का खतरा बना रहता है. संबंधित विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे अथॉरिटी की एनकेसी कंपनी भुंतर पुल की टूटी प्लेटों की रिपेयर करवा रही है.
मैकेनिकल विंग के एक्सपर्ट मैकेनिक शनिवार से इसकी मरम्मत में जुटे हैं. जिसके चलते लोगों को बाजार आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के अनुसार अगर सीजन के दौरान पुल पर यातायात प्रभावित हुआ तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाथीथान से बजौरा फोरलेन सड़क निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग की है ताकि लोगों को अपने गंतव्य तक जाने का दूसरा विकल्प मिल सके. स्थानीय लोग सरकार और प्रसाशन से बार-बार मांग कर रहे हैं कि भुंतर वैली ब्रिज के स्थान पर डबल लेन पुल बनाया जाए. जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या और अनहोनी का खतरा हमेशा के लिए खत्म हो जाए.
मामले को लेकर एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा ने कहा कि पुल की मरम्मत का कार्य रविवार सुबह 11 से 4 बजे तक चलेगा. इस बीच वाहनों और पैदल चलने वालों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
ये भी पढ़ें:रविवार से पांवटा में BJP कार्यसमिति की बैठक, 2 दिवसीय दौरे पर सिरमौर में रहेंगे CM