कुल्लू: नगर परिषद की ओर से हर वार्ड में अमृत योजना के तहत विकास कार्य किए जाएंगे. इसी के चलते नगर परिषद के वार्ड सदस्यों को शहर में चल रहे कार्यों की सूची दी गई है. वार्ड सदस्यों को कहा गया है कि वह अपने वार्ड में देखें कि कौन से कार्य पूरे हो चुके हैं और कौन से अधूरे रह गए हैं.
पांच साल के अंदर हर घर में होगा पानी का कनेक्शन
नगर परिषद कुल्लू ने बैठक में तय किया है कि अगले पांच सालों के अंदर शहर के हर घर को पानी, सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाएगा. इसके साथ पानी का मीटर लगाना भी अनिवार्य होगा. नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि बैठक में नगर परिषद की आय बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई है. नगर परिषद की आय वर्तमान में 14 लाख और खर्चा 37 लाख रुपये है.
नगर परिषद की आय बढ़ाने के लिए सदस्य देंगे सुझाव
गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि नगर परिषद कैसे अपनी आय बढ़ाएगी, इसके लिए सदस्यों से सुझाव मांगे गए हैं. सदस्यों के सुझाव अगली बैठक में पेश किए जाएंगे. गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि इसी के साथ पीपल जातर मेला भी इस साल धूमधाम से मनाया जाएगा.
नगर परिषद कुल्लू में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. कई पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था पर अंसतोष जताया. जिसके लिए वार्डों में एक वार्ड सभा का भी आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा तांता, बम-बम भोले के नारों से गूंजे शहर के शिवालय