कुल्लू : जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार, सुल्तानपुर और भुंतर शहर में सड़कों पर आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ चुकी है. जिला में लॉकडाउन के दौरान जहां पांच लोगों को कुत्तों ने काट लिया. वहीं, कई लोगों पर हमला कर उन्हें चोट पहुंचाई है.
बीते दिनों भी कुल्लू के अखाड़ा बाजार में एक छोटी बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. इस घटना में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. शहर में घूम रहे बेसहारा जानवरों पर भी ये कुत्ते झुंड बनाकर हमला कर रहे हैं. कुल्लू शहर में अब लोगों का अकेले घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. कुत्ते सड़कों पर झुंड बनाकर बैठ जाते हैं और जब भी सड़कों पर कोई दो पहिया वाहन नजर आता है, तो सभी मिलकर उसपर टूट पड़ते हैं. ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है और वे सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा कुत्ते ज्यादातर बुजुर्ग और बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में छोटे बच्चों व बुजुर्गों का अकेले घर से निकलना मुश्किल है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कुत्तों द्वारा लोगों की ज्यादा घटनाएं सामने आ रही हैं. कुत्तों के आतंक से अब लोग भी अकेले बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.
नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण का कहना है कि इस बारे में जिलाधीश कुल्लू को भी पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है. जिलाधीश से लोगों की जान को खतरा बने कुत्तों को जल्द से जल्द मारने की अनुमति मांगी गई है. वहीं, इन कुत्तों के लिए एक बड़ा शेड बनाने की योजना भी तैयार की जा रही है.