कुल्लू: दो दिनों के प्रवास पर सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू पहुंच गए हैं. कुल्लू पहुंचने पर सीएम जयराम का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.
विकास परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक
सीएम जयराम ठाकुर अपने कुल्लू प्रवास के दौरान यहां वर्चुअल माध्यम से जिले के लिए करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम जयराम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. मंडी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे. जिसके लिए जिला मंडी से भी भाजपा कार्यकर्ता कुल्लू पहुंच गए हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का करेंगे स्वागत
आज 4 दिनों के निजी दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कुल्लू पहुंच रहे हैं. दोपहर के समय केंद्रीय मंत्री नितिन भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत के लिए भुंतर हवाई अड्डे पर खुद सीएम जयराम मौजूद रहेंगे. दोपहर बाद मुख्यमंत्री मनाली के लिए रवाना होंगे और मनाली में ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का रात्रि ठहराव होगा.
ये भी पढ़ें- वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर CM जयराम ने दी बधाई, ट्वीट कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की