कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के रहने वाले जगत प्रकाश नड्डा को दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे प्रदेश में बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर है. भाजपाइयों का कहना है कि नड्डा को ये जिम्मेदारी मिलने से छोटे प्रदेश हिमाचल का नाम रोशन हुआ है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खुशी में कुल्लू के ढालपुर मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस अवसर पर जन समूह में लड्डू भी बांटे गए और एक दूसरे को बधाई भी दी गई.
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा का कहना है कि भाजपा ही सिर्फ एक ऐसी पार्टी है जहां एक छोटे से कार्यकर्ता को भी भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल जैसे छोटे राज्य से संबंध रखते हैं और उन्हें केंद्र स्तर पर अब एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली हुई है. जगत प्रकाश नड्डा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और आगे भी उनके नेतृत्व में भाजपा नए आयामों को छुएगी.
वहीं, भीमसेन शर्मा ने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल की सराहना करते हुए कहा कि बिंदल ने भी अपना जीवन भाजपा में एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया था और वे पार्टी के विभिन्न पदों पर भी कार्यरत रहे हैं.
अब उम्मीद है कि केंद्र में जगत प्रकाश नड्डा और हिमाचल में डॉक्टर राजीव बिंदल भाजपा को आम जन से जुड़े रहने के लिए नए कार्य करते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः लोक गायक इंद्रजीत ने जताया मोनाल की कलगी वाली टोपी पहनने का विरोध