ETV Bharat / state

बिना अनुमति कुल्लू में एंट्री करने पर 2 लोगों पर मामला दर्ज, किए गए क्वारंटाइन - entering without permission in Kullu

कुल्लू में बाहरी राज्यों के प्रवासियों के चोरी छिपे पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने बिहार के दो लोगों को बैरियर पर गुमराह कर जानकारी छिपाने पर मामला दर्ज किया है.

SP Office Kullu
एसपी ऑफिस कुल्लू
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:30 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बाहरी राज्यों के प्रवासियों के चोरी छिपे पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने बिहार के दो लोगों को बैरियर पर गुमराह कर जानकारी छिपाने पर मामला दर्ज किया है. दोनों को पुलिस ने 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है.

आरोपियों की पहचान नागेश्वर (55) जिला मधेपुरा बिहार और चंद्रशेखर मुखिया (55) को तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी बिहार से बस के माध्यम से कुल्लू पहुंचे थे. बजौरा में पुलिस के इन दोनों से आने की वजह और जगह पूछने पर इन्होंने पुलिस को गुमराह किया और पुलिस को सही जानकारी नहीं दी.

मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पुलिस को झूठ बोलकर कुल्लू में प्रवेश करने वाले बिहार के दो लोगों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और एनडीएमए के सेक्शन 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है. आरोपियों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे, जिन्हें टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. इस दौरान नियमों के उल्लंघन पर जिला में प्रवेश करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके चलते पुलिस बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति के कोरोना से बचाव को लेकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन कर जिला में प्रवेश करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद राजन सुशांत ने की नूरपुर को जिला बनाने की मांग, सरकार को दी ये चेतावनी

कुल्लू: जिला कुल्लू में बाहरी राज्यों के प्रवासियों के चोरी छिपे पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने बिहार के दो लोगों को बैरियर पर गुमराह कर जानकारी छिपाने पर मामला दर्ज किया है. दोनों को पुलिस ने 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है.

आरोपियों की पहचान नागेश्वर (55) जिला मधेपुरा बिहार और चंद्रशेखर मुखिया (55) को तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी बिहार से बस के माध्यम से कुल्लू पहुंचे थे. बजौरा में पुलिस के इन दोनों से आने की वजह और जगह पूछने पर इन्होंने पुलिस को गुमराह किया और पुलिस को सही जानकारी नहीं दी.

मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पुलिस को झूठ बोलकर कुल्लू में प्रवेश करने वाले बिहार के दो लोगों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और एनडीएमए के सेक्शन 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है. आरोपियों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे, जिन्हें टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. इस दौरान नियमों के उल्लंघन पर जिला में प्रवेश करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके चलते पुलिस बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति के कोरोना से बचाव को लेकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन कर जिला में प्रवेश करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद राजन सुशांत ने की नूरपुर को जिला बनाने की मांग, सरकार को दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.