कुल्लू: जिला के रामशिला में पुलिस ने बच्चा चोरी के शक में ट्रक ड्राइवर को पीटने वाले सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस उक्त मामले में अन्य लोगों की जांच भी कर रही है कि कौन-कौन लोग इस पिटाई में शामिल थे. साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
गौर रहे कि रविवार को पानी की तलाश में गए एक बिलासपुर के व्यक्ति को बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने पीट दिया. पुलिस ने मामले की छानबीन पर पाया कि यह अफवाह है और उक्त व्यक्ति पानी की तलाश में रामशिला में घूम रहा था.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मारपीट मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, अगर कोई भी व्यक्ति झूठी अफवाह फैलाता हुआ पाया गया तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: आनी में खाई में गिरी जीप, एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत गंभीर