कुल्लू: जिला कुल्लू के कटराई में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात कटराईं के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें एक महिला की मौत हो गई है.
महिला की पहचान बबली के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक गाड़ी नंबर एचपी-14-8663 कटराई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बबली नाम की एक महिला को चोट आई थी जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल कुल्लू लाया गया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
कुल्लू अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लिहाजा अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. एएसपी कुल्लू राजकुमार चन्देल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सचिवालय होगा पेपरलेस, 5 फरवरी को कैबिनेट बैठक से ट्रायल होगा शुरू