कुल्लू: जिला कुल्लू में शुक्रवार देर रात एक कार सड़क से नीचे लुढ़क कर ब्यास नदी के किनारे गिर गई. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार दो युवकों को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात नेशनल हाईवे पर शनि मंदिर के पास एक कार ब्यास नदी के किनारे गिर गई. इस हादसे में जहां कार को काफी नुकसान हुआ है वहीं उसमें सवार 2 लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक स्विफ्ट कार (एचपी 35-7111) मनाली से भुंतर की तरफ आ रही थी. कार जब शनि मंदिर पास पहुंची तो अचानक से स्किड होकर सीधे ब्यास नदी के किनारे जा गिरी.
कार में सवार दोनों लोग जो कि आनी के रहने वाले हैं वह सुरक्षित हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने हादसे की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- सावधान! एक QR कोड कर सकता है कंगाल, आपकी लापरवाही ठगों को करेगी मालामाल