करसोग: ग्वालपुर और अशला रोड में बोलेरो कैंपर से तेंदुए के टकराने से वाहन चालक और तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए शिमला रेफर किया गया है. पुलिस ने मौके पर जाकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार देर बोलेरो कैंपर ग्वालपुर से अशला की ओर आ रही थी. अचानक शकवा के समीप तेंदुए के आने से गाड़ी अनियन्त्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान तेंदुए के सिर में भी गहरी चोट आईं हैं.
हालांकि आईजीएमसी रेफर किए जाने के चलते पुलिस चालक का बयान दर्ज नहीं कर पाई है. जिस जगह पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी है ठीक उससे करीब 15 फीट की दूरी पर तेंदुआ भी बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा था. गंभीर हालत होने के कारण तेंदुए को टूटीकंडी पशु चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
फॉरेस्ट और पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची
तेंदुए के जख्मी होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची. यहां से तेंदुए की पिंजरे में डाल कर करसोग स्थित वेटनरी हॉस्पिटल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद तेंदुए को पहले वाइल्ड लाइफ के ऑफिस सनारली लाया गया. इसके बाद भी तेंदुए के होश में न आने से इसको उपचार के लिए शिमला स्थित टूटीकंडी में चिड़ियाघर के लिए रेफर किया गया. रेंज ऑफिसर गुरदास राम का कहना है कि तेंदुए को पिंजरे में डालकर ले जाया गया.
ये भी पढ़ें- हाये ये बेरोजगारी! 42 पदां पर 14 हजार बेरोजगारें किता आवेदन