ETV Bharat / state

गाड़ी से टकराकर घायल हुआ तेंदुआ, हादसे में चालक को भी आई चोटें - तेंदुआ

जिस जगह पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी है ठीक उससे करीब 15 फीट की दूरी पर तेंदुआ भी बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा था. गंभीर हालत होने के कारण तेंदुए को टूटीकंडी पशु चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:46 PM IST

करसोग: ग्वालपुर और अशला रोड में बोलेरो कैंपर से तेंदुए के टकराने से वाहन चालक और तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए शिमला रेफर किया गया है. पुलिस ने मौके पर जाकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार देर बोलेरो कैंपर ग्वालपुर से अशला की ओर आ रही थी. अचानक शकवा के समीप तेंदुए के आने से गाड़ी अनियन्त्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान तेंदुए के सिर में भी गहरी चोट आईं हैं.

karsog, car accident in karsog, करसोग, ग्वालपुर और अशला रोड, तेंदुआ, ईटीवी भारत
घायल तेंदुआ

हालांकि आईजीएमसी रेफर किए जाने के चलते पुलिस चालक का बयान दर्ज नहीं कर पाई है. जिस जगह पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी है ठीक उससे करीब 15 फीट की दूरी पर तेंदुआ भी बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा था. गंभीर हालत होने के कारण तेंदुए को टूटीकंडी पशु चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

karsog, car accident in karsog, करसोग, ग्वालपुर और अशला रोड, तेंदुआ, ईटीवी भारत
खाई में गिरी गाड़ी

फॉरेस्ट और पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची
तेंदुए के जख्मी होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची. यहां से तेंदुए की पिंजरे में डाल कर करसोग स्थित वेटनरी हॉस्पिटल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद तेंदुए को पहले वाइल्ड लाइफ के ऑफिस सनारली लाया गया. इसके बाद भी तेंदुए के होश में न आने से इसको उपचार के लिए शिमला स्थित टूटीकंडी में चिड़ियाघर के लिए रेफर किया गया. रेंज ऑफिसर गुरदास राम का कहना है कि तेंदुए को पिंजरे में डालकर ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- हाये ये बेरोजगारी! 42 पदां पर 14 हजार बेरोजगारें किता आवेदन

करसोग: ग्वालपुर और अशला रोड में बोलेरो कैंपर से तेंदुए के टकराने से वाहन चालक और तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए शिमला रेफर किया गया है. पुलिस ने मौके पर जाकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार देर बोलेरो कैंपर ग्वालपुर से अशला की ओर आ रही थी. अचानक शकवा के समीप तेंदुए के आने से गाड़ी अनियन्त्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान तेंदुए के सिर में भी गहरी चोट आईं हैं.

karsog, car accident in karsog, करसोग, ग्वालपुर और अशला रोड, तेंदुआ, ईटीवी भारत
घायल तेंदुआ

हालांकि आईजीएमसी रेफर किए जाने के चलते पुलिस चालक का बयान दर्ज नहीं कर पाई है. जिस जगह पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी है ठीक उससे करीब 15 फीट की दूरी पर तेंदुआ भी बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा था. गंभीर हालत होने के कारण तेंदुए को टूटीकंडी पशु चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

karsog, car accident in karsog, करसोग, ग्वालपुर और अशला रोड, तेंदुआ, ईटीवी भारत
खाई में गिरी गाड़ी

फॉरेस्ट और पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची
तेंदुए के जख्मी होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची. यहां से तेंदुए की पिंजरे में डाल कर करसोग स्थित वेटनरी हॉस्पिटल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद तेंदुए को पहले वाइल्ड लाइफ के ऑफिस सनारली लाया गया. इसके बाद भी तेंदुए के होश में न आने से इसको उपचार के लिए शिमला स्थित टूटीकंडी में चिड़ियाघर के लिए रेफर किया गया. रेंज ऑफिसर गुरदास राम का कहना है कि तेंदुए को पिंजरे में डालकर ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- हाये ये बेरोजगारी! 42 पदां पर 14 हजार बेरोजगारें किता आवेदन

Intro:बलेरो कैम्पर ग्वालपुर से अशला की ओर आ रही थी अचानक शकवा के समीप तेंदुए के आने से गाड़ी अनियन्त्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान तेंदुए के सिर में भी गहरी चोट आई है।Body:इस जगह तेंदुए से टकराई गाड़ी चालक और तेंदुआ घायल, दोनों को इलाज के लिए शिमला भेजा
करसोग
करसोग के ग्वालपुर और अशला रोड में बलेरो कैम्पर से तेंदुए के टकराने से वाहन चालक और तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर जाकर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर बलेरो कैम्पर ग्वालपुर से अशला की ओर आ रही थी अचानक शकवा के समीप तेंदुए के आने से गाड़ी अनियन्त्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान तेंदुए के सिर में भी गहरी चोट आई है। हालांकि आईजीएमसी रेफर किए जाने से पुलिस चालक निशांत पुत्र वीर सिंह गांव चलाह का बयान दर्ज नहीं कर पाई है और न ही मौके का कोई चश्मदीद गवाह न होने के कारण पुलिस ने प्रथम दृष्टि में अभी लापरवाही से गाड़ी चलाए जाने का केस दर्ज किया है। लेकिन जिस जगह पर गाड़ी अनियन्त्रित होकर पलटी है ठीक उससे करीब 15 फीट की दूरी पर तेंदुआ भी बेहोशी की हालत में सड़क पर पाया गया। इसके सिर में गहरी चोटें आई है। इस कारण तेंदुए के गाड़ी से टकराए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। तेंदुए की उम्र 3 साल बताई जा रही है। गंभीर हालत होने के कारण तेंदुए को टूटीकंडी के लिए रेफर किया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। जिस जगह हादसा हुआ यहां 10 फीट

फारेस्ट और पशुपालन विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर:
तेंदुए के जख्मी होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची। यहां से तेंदुए की पिजरे में डाल कर करसोग स्थित वेटनरी हॉस्पिटल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद तेंदुए को पहले वाइल्ड लाइफ के ऑफिस सनारली लाया गया। इसके बाद भी तेंदुए के होश में न आने से इसको उपचार के लिए शिमला स्थित टूटीकंडी में चिड़ियाघर के लिए रेफर किया गया। रेंज ऑफिसर गुरदास राम का कहना है कि तेंदुए को पिंजरे में डालकर ले जाया गया।

दिनभर चलती रही चर्चा:
तेंदुए के गाड़ी से टकराने की सूचना के बाद करसोग में दिनभर हादसे को लेकर तरह तरह की चर्चा चलती रही। अचानक से तेंदुए के गाड़ी के आगे आने के कारण लोग दहशत में भी है। करसोग में कई बार तेंदुए के अचानक गाड़ी के आगे आने के मामले सामने आ रहे है, लेकिन इस तरह का कोई हादसा अभी इलाके में नहीं हुआ था। पुलिस ने चालक की लापरवाही पाए जाने पर आइपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है।Conclusion:डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.