ETV Bharat / state

कुल्लू से केलांग सड़क पर निगम की बस सेवा शुरू, यहां करा सकते हैं टिकटों की बुकिंग - kullu transport news

जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग के लिए कुल्लू से निगम की बस सेवा शुरू हो गई है. मंगलवार को सुबह कुल्लू से केलांग के लिए बस को रवाना किया गया. बीते दिन निगम के अधिकारियों के द्वारा बस के साथ केलांग और मनाली के बीच सड़क का निरीक्षण किया था.

Corporation's bus service started on Kullu to Keylong road
फोटो
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:56 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग के लिए कुल्लू से निगम की बस सेवा शुरू हो गई है. मंगलवार को सुबह कुल्लू से केलांग के लिए बस को रवाना किया गया. बीते दिन निगम के अधिकारियों के द्वारा बस के साथ केलांग और मनाली के बीच सड़क का निरीक्षण किया था.

कुल्लू से केलांग सड़क पर बस सेवा शुरू

किए गए निरीक्षण में सड़क को बस की आवाजाही के लिए दुरुस्त पाया गया था. इसके बाद कुल्लू-केलांग रूट पर मंगलवार से यात्रियों को नियमित रूप से बस की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. पिछले दिनों अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ व साउथ पोर्टल में बर्फबारी होने से यह बस सेवा बंद थी.

26 फरवरी से बंद था बस सेवा

हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि सड़क दुरुस्त पाने जाने के बाद मंगलवार से बस सेवा आरंभ कर दी गई है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते 26 फरवरी से बस सेवा को बंद किया गया था. कुल्लू से केलांग के लिए चलने वाली बस का समय सुबह 7:18 बजे रहेगा. मनाली से यही बस नौ बजे केलांग के लिए रवाना होगी. उदयपुर से कुल्लू की तरफ आने वाले बस सुबह 7:30 बजे चलेगी. केलांग से यही बस 10.30 बजे कुल्लू के लिए रवाना होगी. बस में सफर करने के लिए यात्री टिकटों की बुकिंग उदयपुर, केलांग, कुल्लू में करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- राजधानी में स्मार्ट सिटी के तहत बनेंगे ओपन जिम और पार्क, 2 करोड़ होंगे खर्च

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग के लिए कुल्लू से निगम की बस सेवा शुरू हो गई है. मंगलवार को सुबह कुल्लू से केलांग के लिए बस को रवाना किया गया. बीते दिन निगम के अधिकारियों के द्वारा बस के साथ केलांग और मनाली के बीच सड़क का निरीक्षण किया था.

कुल्लू से केलांग सड़क पर बस सेवा शुरू

किए गए निरीक्षण में सड़क को बस की आवाजाही के लिए दुरुस्त पाया गया था. इसके बाद कुल्लू-केलांग रूट पर मंगलवार से यात्रियों को नियमित रूप से बस की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. पिछले दिनों अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ व साउथ पोर्टल में बर्फबारी होने से यह बस सेवा बंद थी.

26 फरवरी से बंद था बस सेवा

हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि सड़क दुरुस्त पाने जाने के बाद मंगलवार से बस सेवा आरंभ कर दी गई है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते 26 फरवरी से बस सेवा को बंद किया गया था. कुल्लू से केलांग के लिए चलने वाली बस का समय सुबह 7:18 बजे रहेगा. मनाली से यही बस नौ बजे केलांग के लिए रवाना होगी. उदयपुर से कुल्लू की तरफ आने वाले बस सुबह 7:30 बजे चलेगी. केलांग से यही बस 10.30 बजे कुल्लू के लिए रवाना होगी. बस में सफर करने के लिए यात्री टिकटों की बुकिंग उदयपुर, केलांग, कुल्लू में करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- राजधानी में स्मार्ट सिटी के तहत बनेंगे ओपन जिम और पार्क, 2 करोड़ होंगे खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.