कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली से लेह सड़क मार्ग जल्द बहाल होने वाली है. इस साल बीआरओ ने रिकॉर्ड समय में मनाली लेह मार्ग को बारालाचा दर्रे तक बहाल कर लिया है और आगे का सड़क मार्ग भी जल्द बहाल होगा. बीआरओ ने मनाली से 160 किमी दूर बारालाचा दर्रे को पार कर लिया. मनाली की ओर से बीआरओ की हिमांक परियोजना की अब मात्र 25 किमी सड़क बहाली शेष रह गई है.
अटल टनल बनने से मिली बड़ी राहत
रोहतांग दर्रे पर बनी अटल टनल ने सभी को बड़ी राहत दी है. टनल बनने से अब बीआरओ की रोहतांग बहाली पर होने वाला करोड़ों का खर्च भी बच गया है. अटल टनल ने न केवल लेह की 46 किमी दूरी कम की है बल्कि बीआरओ सहित सेना की राह भी सरल बनाई है. बीआरओ ने अटल टनल की मदद से सर्दियों के मौसम में लाहौल घाटी को मनाली से जोड़े रखा है.
मनाली की ओर से बीआरओ ने बारालाचा दर्रे को पार कर सरचू की ओर कूच कर लिया है जबकि हिमांक परियोजना भी सड़क बहाल करते हुए लेह से सरचू की ओर बढ़ रही है. बीआरओ ने मनाली लेह मार्ग सहित कुंजम दर्रे व शिंकुला दर्रे की बहाली भी तेज कर दी है.
जल्द बहाल कर दिया जाएगा मनाली लेह मार्ग
बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि अब बीआरओ ने बारालाचा दर्रे को बहाल कर लिया. उन्होंने बताया कि बीआरओ बारालाचा दर्रे से आगे बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि मनाली की ओर अब मात्र 25 किमी सड़क बहाली शेष रह गई है. उन्होंने बताया कि बीआरओ जल्द ही मनाली लेह मार्ग को बहाल कर लेगा.
ये भी पढ़ें: मंडी शिवरात्रि में 'री लिव दी पास्ट' प्रदर्शनी का आयोजन, पहाड़ी जीवन शैली प्रदर्शन बनी आकर्षण