कुल्लू: लाहौल स्पीति के विकासखंड काजा के स्वयं सहायता समूह को पहली बार बोर्ड और दीवार लेखन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. काजा विकासखंड की ओर से कुल्लू ब्लॉक में 26 फरवरी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण का आज अंतिम दिन रहेगा.
प्रशिक्षण में डोलमा, माया, काल जंग और तेनजिन डोलमा हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान उन्हें कुल्लू में बोर्ड लेखन के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है. विकासखंड काजा में सरकारी कार्य के बोर्ड, होर्डिंग लिखे जाने में सहायता मिले. पहली बार काजा विकासखंड के महिला समूह को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण लेने पहुंची महिला माया का कहना है कि काजा विकास खंड में सरकारी कार्य में भारी दिक्कतें आती थी. ऐसे में उन्हें काफी मदद मिलेगी और रोजगार भी मिलेगा.
बता दें कि विकासखंड काज़ा के दूरदराज के इलाकों में लेखन का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण रहता है. ऐसे में अब महिलाओं के प्रशिक्षित होने से उन्हें अपना रोजगार भी मिलेगा और सरकार के कार्य में भी तेजी आएगी.