कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर में सुबह के समय एक मकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके के कारण मकान के अंदर एक युवक को काई चोट आई है. इसके अलावा धमाके के चलते मकान से काफी मात्रा में मलबा भी बाहर गिरा और साथ लगते मकान के बाहर खड़े एक बुजुर्ग के सिर में भी इससे चोट आई है. वहीं, घायल युवक को ढालपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. हालांकि धमाके के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. अब फॉरेंसिक टीम घर में हुए धमाके की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार सुबह के समय अचानक सुल्तानपुर की रहने वाली बुजुर्ग पाल दासी के मकान में जोरदार धमाका हुआ. बुजुर्ग पाल दासी के मकान में एक युवक किराए के कमरे में रह रहा था. यह धमाका उसी के कमरे से हुआ है. जिसमें पूरा मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं, इस धमाके के चलते साथ लगते घरों को भी नुकसान पहुंचा है. जिसके चलते अब स्थानीय लोग भी सहम गए हैं. धमाके के कारण किराए के कमरे में रह रहा युवक घायल हो गया और उसे इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. धमाके की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इस बारे में पुलिस प्रशासन को सूचित किया.
सुल्तानपुर में हुए धमाके की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. - साक्षी वर्मा, एसपी कुल्लू
जांच की मांग: मौके पर पहुंचे वार्ड नंबर 4 के पार्षद दानवेंद्र सिंह, स्थानीय निवासी आदित्य गौतम सहित अन्य लोगों का कहना है कि सुबह के समय ये धमाका एक मकान में हुआ है. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी गई और साथ लगते सभी घरों को भी नुकसान पहुंचा है. किसी घर में धमाके के बाद से दरारें आ गई हैं तो कई घरों की खिड़कियां टूट गई हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि यहां पर हुए धमाके की पूरी तरह जांच की जाए, ताकि धमाके के कारणों का पता चल सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव में MLA भी देंगे वोट, सुक्खू सरकार के फैसले पर भड़की भाजपा