कुल्लू: भारतीय जनता युवा मोर्चा शिमोगा के कार्यकर्ता सिद्धेश्वर ने कर्नाटक से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित अटल टनल रोहतांग तक साइकिल से यात्रा कर पहुंचे हैं. इस दौरान सिद्धेश्वर ने करीब 30 दिन में 2 हजार 625 किलोमीटर की यात्रा तय की. सिद्धेश्वर के इस पहल से सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा मिला है.
अटल टनल रोहतांग पहुंचने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सिद्धेश्वर का जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
-
.@BJYM शिमोगा के कार्यकर्ता सिद्धेश्वर ने कर्नाटक से हिमाचल स्थित अटल सुरंग,रोहतांग तक सराहनीय पहल के तहत साइकिल में सफर करके युवाओं को प्रेरणादायक संदेश दिया है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सिद्धेश्वर जी आपने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने हेतु प्रशंसनीय पहल की है। https://t.co/8jpaVrqEQ1
">.@BJYM शिमोगा के कार्यकर्ता सिद्धेश्वर ने कर्नाटक से हिमाचल स्थित अटल सुरंग,रोहतांग तक सराहनीय पहल के तहत साइकिल में सफर करके युवाओं को प्रेरणादायक संदेश दिया है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 20, 2020
सिद्धेश्वर जी आपने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने हेतु प्रशंसनीय पहल की है। https://t.co/8jpaVrqEQ1.@BJYM शिमोगा के कार्यकर्ता सिद्धेश्वर ने कर्नाटक से हिमाचल स्थित अटल सुरंग,रोहतांग तक सराहनीय पहल के तहत साइकिल में सफर करके युवाओं को प्रेरणादायक संदेश दिया है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 20, 2020
सिद्धेश्वर जी आपने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने हेतु प्रशंसनीय पहल की है। https://t.co/8jpaVrqEQ1
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के ट्वीट को रीट्वीट किया है. सीएम जयराम ने कहा, ''शिमोगा के कार्यकर्ता सिद्धेश्वर ने कर्नाटक से हिमाचल स्थित अटल सुरंग रोहतांग तक सराहनीय पहल के तहत साइकिल में सफर करके युवाओं को प्रेरणादायक संदेश दिया है. सिद्धेश्वर जी आपने प्रधानमंत्री फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने हेतु प्रशंसनीय पहल की है''.