ETV Bharat / state

14 जून को ढालपुर आएंगे जेपी नड्डा, रथ मैदान में रैली को करेंगे संबोधित - Govind Thakur inspected Rath Maidan

14 जून के कुल्लू जिला मुख्यालय के ढालपुर रथ मैदान में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान नड्डा जहां मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों का बखान करेंगे. वहीं, कांग्रेस पर भी बरसते दिखेंगे. पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने रथ मैदान जाकर रैली की तैयारियों का जायजा लिया.

Etv Bharat
14 जून को ढालपुर आएंगे जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 7:45 AM IST

कुल्लू: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में भाजपा महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में कुल्लू जिला मुख्यालय के ढालपुर मैदान में 14 जून को मंडी संसदीय क्षेत्र की एक बड़ी रैली आयोजित होने जा रही है. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष रूप से शामिल रहेंगे. वही, इस रैली के बहाने भाजपा कांग्रेस पर भी निशाना साधेगी. रैली को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. मौके पर पहुंच कर रैली की तैयारियों का पूर्व मंत्री गोविंद ने जायजा लिया.

ढालपुर के रथ मैदान में यह रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली में जहां भाजपा केंद्र सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को गिनाएगी. वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधेगी. हिमाचल में जनता पर जो टैक्स का बोझ बढ़ाया गया है, उसका भी बीजेपी विरोध करेगी.

इस रैली की तैयारियों को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रथ मैदान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा मंडी संसदीय क्षेत्र की एक बड़ी रैली ढालपुर के रथ मैदान में आयोजित की जाएगी. जिसमें भाजपा के प्रमुख नेता शामिल रहेंगे. वही कांग्रेस सरकार के द्वारा ओपीएस के बहाने जो जनता पर टैक्स का बोझ लादा गया है, उस बारे भी जनता को जागरूक किया जाएगा.

JP Nadda rally
रैली की तैयारियों का जायजा लेते हुए पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर

पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया है. जिससे प्रदेश के टैक्सी और बस ऑपरेटरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा विकास के नाम पर अभी तक कांग्रेस सरकार कुछ नहीं कर पाई है, बल्कि सिर्फ कर्ज ले रही है.

उन्होंने कहा पूर्व में कांग्रेस के नेता भाजपा पर केंद्र सरकार से कर्ज लेने का तंज कसते थे, लेकिन आज वह खुद कर्ज लेने पर मजबूर हो गए हैं. जिला कुल्लू में भी बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया जाएगा और यह अभियान गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू टैक्सी ऑपरेटरों की मनमानी से बस संचालक परेशान, ढालपुर डीसी से की कार्रवाई की मांग

कुल्लू: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में भाजपा महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में कुल्लू जिला मुख्यालय के ढालपुर मैदान में 14 जून को मंडी संसदीय क्षेत्र की एक बड़ी रैली आयोजित होने जा रही है. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष रूप से शामिल रहेंगे. वही, इस रैली के बहाने भाजपा कांग्रेस पर भी निशाना साधेगी. रैली को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. मौके पर पहुंच कर रैली की तैयारियों का पूर्व मंत्री गोविंद ने जायजा लिया.

ढालपुर के रथ मैदान में यह रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली में जहां भाजपा केंद्र सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को गिनाएगी. वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधेगी. हिमाचल में जनता पर जो टैक्स का बोझ बढ़ाया गया है, उसका भी बीजेपी विरोध करेगी.

इस रैली की तैयारियों को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रथ मैदान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा मंडी संसदीय क्षेत्र की एक बड़ी रैली ढालपुर के रथ मैदान में आयोजित की जाएगी. जिसमें भाजपा के प्रमुख नेता शामिल रहेंगे. वही कांग्रेस सरकार के द्वारा ओपीएस के बहाने जो जनता पर टैक्स का बोझ लादा गया है, उस बारे भी जनता को जागरूक किया जाएगा.

JP Nadda rally
रैली की तैयारियों का जायजा लेते हुए पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर

पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया है. जिससे प्रदेश के टैक्सी और बस ऑपरेटरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा विकास के नाम पर अभी तक कांग्रेस सरकार कुछ नहीं कर पाई है, बल्कि सिर्फ कर्ज ले रही है.

उन्होंने कहा पूर्व में कांग्रेस के नेता भाजपा पर केंद्र सरकार से कर्ज लेने का तंज कसते थे, लेकिन आज वह खुद कर्ज लेने पर मजबूर हो गए हैं. जिला कुल्लू में भी बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया जाएगा और यह अभियान गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू टैक्सी ऑपरेटरों की मनमानी से बस संचालक परेशान, ढालपुर डीसी से की कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.