कुल्लू: जिला कुल्लू की लगघाटी के भल्याणी की सड़क में चलती बाइक पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया. गनीमत ये रही कि हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए.
जानकारी के अनुसार निजी बस का चालक प्रदीप अपनी बाइक पर बढ़ई से भल्याणी के लिए जा रहा था तभी शलधारी के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर बाइक पर जा गिरा. जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर 50 फीट नीचे जा गिरा. गनीमत रही कि बाइक झाड़ियों में फंस गई जिसके चलते बाइक चालक बाल-बाल बच गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए.
बता दें कि बाइक चालक प्रदीप ने खुद ही अपने घरवालों को हादसे की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने तुरंन्त मौके पर पहुंच कर प्रदीप को के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. वहीं, चालक के हाथ और पैर में मामूली चोटें आईं हैं. स्थानीय निवासी देश राज, राजपाल, यशपाल, बांटू ने बताया कि कुछ माह पहले भी यहां पर हादसा हुआ था और यहां पर आए दिन पहाड़ से पत्थर भी गिरते रहते हैं. यहां पर क्रैश बैरियर भी नहीं है और एक खतरनाक मोड़ भी है. उन्होंने कहा कि कई वर्ष पहले इसी मोड़ से बस भी गिर गई थी.
ये भी पढ़ें: पार्वती परियोजना की टनल में रिसाव, पानी के साथ गिर रहे पत्थर
उन्होंने बताया कि विभाग को कई बार इस बारे में भी अवगत करवाया गया, लेकिन विभाग ने सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि लगघाटी में वाहन चालकों को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है और विभाग इसको लेकर उचित कदम उठाए नहीं तो भविष्य में कई हादसे होंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम हेल्पलाइन में सबसे अधिक पीडब्ल्यूडी को लेकर हुई शिकायत, इस दिन होगी समीक्षा बैठक