ETV Bharat / state

दशहरा और दिवाली से पहले जुआरी हुए सक्रिय, भुंतर पुलिस ने नकदी समेत जुआरियों को पकड़ा - अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्रैहण गांव के समीप एक घर में छापा मारा. त्रैहण गांव के खांडू में एक घर में जुआ चल रहा था. पुलिस ने जुआरियों से 80 हजार 734 रुपये का कैश भी पकड़ा है.

दशहरा और दिवाली से पहले जुआरी हुए सक्रिय, भुंतर पुलिस ने नकदी समेत जुआरियों को पकड़ा
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:26 AM IST

कुल्लू: दशहरा और दिवाली उत्सव पास आते ही जुआरी भी सक्रिय होने लगे हैं. पुलिस थाना भुंतर के तहत आने वाले गांव त्रैहण के पास खांडू में पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम ने जुआ खेलते पांच जुआरियों को पकड़ा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्रैहण गांव के समीप एक घर में छापा मारा. त्रैहण गांव के खांडू में एक घर में जुआ चल रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को यहां पर छापा मारा. इसके बाद यहां जुआरियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जुआरियों से 80 हजार 734 रुपये का कैश भी पकड़ा है.

बता दें कि दशहरे को देखते हुए जुआ माफिया भी सक्रिय हो गए हैं. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में जुआरी कुल्लू के आसपास वाली जगहों को अपना ठिकाना बनाते हैं. ऐसे में पुलिस भी अलर्ट हो गई है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि भुंतर थाना के तहत आने वाले गांव त्रैहण के पास एक घर में छापा मार कर जुआ खेलने वाले पांच लोग और घर मालिक के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई अल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे मुकेश अग्निहोत्री, कहा: धनबल का प्रयोग कर रही सरकार

कुल्लू: दशहरा और दिवाली उत्सव पास आते ही जुआरी भी सक्रिय होने लगे हैं. पुलिस थाना भुंतर के तहत आने वाले गांव त्रैहण के पास खांडू में पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम ने जुआ खेलते पांच जुआरियों को पकड़ा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्रैहण गांव के समीप एक घर में छापा मारा. त्रैहण गांव के खांडू में एक घर में जुआ चल रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को यहां पर छापा मारा. इसके बाद यहां जुआरियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जुआरियों से 80 हजार 734 रुपये का कैश भी पकड़ा है.

बता दें कि दशहरे को देखते हुए जुआ माफिया भी सक्रिय हो गए हैं. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में जुआरी कुल्लू के आसपास वाली जगहों को अपना ठिकाना बनाते हैं. ऐसे में पुलिस भी अलर्ट हो गई है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि भुंतर थाना के तहत आने वाले गांव त्रैहण के पास एक घर में छापा मार कर जुआ खेलने वाले पांच लोग और घर मालिक के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई अल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे मुकेश अग्निहोत्री, कहा: धनबल का प्रयोग कर रही सरकार

Intro:भुंतर पुलिस ने गिरफ्तार किए जुआरीBody:
दशहरा और दिवाली उत्सव पास आते ही जुआरी भी सक्रिय होने लगे हैं। पुलिस थाना भुंतर के तहत आने वाले गांव त्रैहण के पास खांडू में पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम ने जुआ खेलते पांच जुआरियों को पकड़ा है। त्रैहण गांव के खांडू में एक घर में जुआ चल रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को यहां पर छापा मारा। इसके बाद यहां जुआरियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जुआरियों से 80 हजार 734 रुपये का कैश भी पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्रैहण गांव के समीप एक घर में छापा मारा। यहां पर बेली राम निवासी गांव टील, डाकघर पिपलागे, योग राज निवासी गांव चौंग, राजकुमार निवासी गांव व डाकघर हुरला, चेतन सिंह निवासी गांव कहुधार, डाकघर भुंतर, अमर सिंह गांव कहुधार, डाकघर भुंतर, रविंद्र सिंह निवासी गांव जुआणी रोपा, घर का मालिक महिंद्र सिंह निवासी कहुधार, डाकघर भुंतर को जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपियों के पास 80 हजार का कैश भी मिला। दशहरे को देखते हुए जुआ माफिया भी सक्रिय हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के दशहरा उत्सव में जुआरी कुल्लू के आसपास वाली जगहों को अपना ठिकाना बनाते हैं। ऐसे में पुलिस भी अलर्ट हो गई है। Conclusion:मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। कहा कि भुंतर थाना के तहत आने वाले गांव त्रैहण के पास एक घर में छापा मार कर जुआ खेलने वाले पांच लोग और घर मालिक के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.