कुल्लू: जिला कुल्लू में भाजपा के संगठनात्मक चुनाव का सिलसिला थम गया है. चारों मंडल के अध्यक्षों के बाद जिला कुल्लू के मौहल में जिला अध्यक्ष का चुनाव हो गया है. भीमसेन शर्मा को दूसरी बार जिला कुल्लू का भाजपा अध्यक्ष सर्वसहमति से चुना गया है.
चुनाव को लेकर बीती सुबह 11 बजे से ही प्रक्रिया शुरू हो गई थी. सभी प्रक्रियाओं के बाद करीब साढ़े 12 बजे इसकी विधिवत घोषणा की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं और भीमसेन के समर्थकों ने घोषणा होने के बाद पटाखे फोड़े और लड्डू बांटे.
भाजपा संगठनात्मक प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि जिला अध्यक्ष के चुनाव में सभी नेताओं ने आपस में विचार-विमर्श किया और भीमसेन शर्मा को सर्वसम्मति से कुल्लू जिला भाजपा का अध्यक्ष चुन लिया गया. उन्होंने कहा कि अभी तक संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश के 17 जिलों में से 11 जिला के अध्यक्षों का चुनाव हो गया है. बाकि बचे छह जिलों का जल्द चुनाव करवाया जाएगा और इसकी प्रक्रिया जारी है.
इस मौके पर विधायक किशोरी लाल सागर, विधायक सुरेंद्र शौरी, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष एवं महामंत्री राम सिंह, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, एचपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष अमर ठाकुर, जोगिंद्र शुक्ला, नवल नेगी, हेमराज शर्मा, अमर ठाकुर, खुशहाल सिंह राठौर, दुनी चंद ठाकुर, योगेश वर्मा, विवेक भारद्वाज, रूचिन चौहान और जगदीश शर्मा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Birthday Special: छात्र राजनीति से निखरे JP नड्डा, अब हैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के मुखिया!