कुल्लू: हिमाचल प्रदेशके कुल्लू जिले के खराहल घाटी में इन दिनों भालू का आतंक मचा हुआ है. वहीं बुधवार को खराहल घाटी के शिला गांव में खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि व्यक्ति भालू के हमले से बाल-बाल बच गया और उसे पेट में चोट आई हैं. वहीं भालू के हमले से घायल व्यक्ति का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उक्त व्यक्ति आराध्य देवता बिजली महादेव का गुर बताया जा रहा है.
भालू के पंजों से आई चोट: मिली जानकारी के अनुसार शिला गांव में देवता का गुर धनीराम जब खेत में काम कर रहा था तभी पहाड़ी से भालू नीचे की ओर आया और उसने धनीराम पर हमला कर दिया. भालू से बचने के लिए धनीराम नीचे बैठ गया और भालू के पंजों से उसके पेट पर चोट आई. हमले के दौरान भालू खेत से नीचे गिर गया और उसी दौरान घायल धनीराम मौके से भाग गया. वहीं धनीराम ने स्थानीय लोगों को सूचित किया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल धनीराम को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल लाया गया.
'घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. ऐसे में घायल व्यक्ति को ढालपुर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.' :- डॉ कमल दत्ता, सर्जन
भालू के आतंक से सहमे ग्रामीण: बता दें, भालू के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए हैं. स्थानीय ने बताया कि जहां भालू ने गुर पर हमला किया वहां से स्कूल का भी रास्ता है. अब लोग भय में हैं कि उनके बच्चों को कहीं कुछ हो न जाए. गौर रहे कि गत दिन मलाणा में भी भालू ने एक 16 वर्षीय युवक पर हमला कर घायल किया था. भालू के हमले में घायल धनीराम ने बताया कि जब खेतों में काम कर रहे थे. उसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि वे भालू के हमले से बच गए. लेकिन उनके पेट में गंभीर चोट आई है. ऐसे में अब वन विभाग से मांग है कि भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए.
ये भी पढ़ें: रामपुर की मुनिश पंचायत में भालू का आतंक, लोगों का घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल