कुल्लू: जिला कुल्लू में बीडीसी के चुनावों का परिणाम जारी हो गया. जिला कुल्लू के 103 बीडीसी सीटों पर सुबह से ही मतगणना जारी थी. जीते हुए उम्मीदवारों ने भी अपने समर्थकों संग ढालपुर में रैली भी निकाली और मतदाताओं का भी आभार जताया. जिला के पांच ब्लॉकों में पहली बार बीडीसी के सभी चुनाव परिणाम एक साथ ही घोषित किए गए. इसके लिए जिला प्रशासन ने भी पहले से ही तैयारी कर रखी थी.
पांच ब्लॉक के चुनाव परिणाम एक साथ घोषित
हालांकि इससे पहले वार्ड के अनुसार ही सभी उम्मीदवारों का परिणाम निकाला जाता था, लेकिन इस बार मतगणना का कार्यक्रम पूरा होने के बाद ही प्रत्याशियों के जीत की घोषणा की गई. इस दौरान जीते हुए उम्मीदवारों की ओर से जश्न का दौर चलता रहा. हारे हुए प्रत्याशी मायूस होकर अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए.
शाम को शुरू होगी जिला परिषद की मतगणना
वहीं, अब शाम के समय जिला परिषद की मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा, जो देर रात तक चलता रहेगा. वहीं, जीते हुए उम्मीदवारों ने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने उन पर जो विश्वास दिलाया है, उस पर खरा उतरेंगे. ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग देंगे.
पढ़ें: ठियोग में चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की लापरवाही! बैलेट पेपर पर ही लिख दिए वोटरों के नाम