ETV Bharat / state

कुल्लू: कुटिया में आग लगने से बाबा की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Baba dies due to fire in hut

कुल्लू के रामशिला में एक कुटिया में आग लग गई, जिसमें कुटिया में रहने वाले बाबा की जलकर मौत हो गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है.

Hut fire in Kullu
Hut fire in Kullu
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 7:25 PM IST

कुल्लू: जिला के रामशिला में एक कुटिया में आग लग गई. आग लगने के कारण कुटिया में रहने वाले बाबा विष्णु दास की जलकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, पुलिस की टीम कुटिया में आग लगने के कारणों की भी जांच कर रही है.

कुटिया में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद अचानक कुटिया में आग लग गई. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई. इस मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग के कारण कुटिया में रह रहे बाबा की मौत हो गई है, साथ ही कुटिया में रखा सामान जलकर राख हो गया है.

जांच में जुटी पुलिस

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मृतक बाबा की पहचान विष्णुदास निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस आग लगने के कारणों का भी पता कर रही है. एसपी ने कहा कि पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :- जिम संचालकों की सरकार से गुहार: कैसे चलाएं परिवार, ऋण चुकाना भी हुआ मुश्किल

कुल्लू: जिला के रामशिला में एक कुटिया में आग लग गई. आग लगने के कारण कुटिया में रहने वाले बाबा विष्णु दास की जलकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, पुलिस की टीम कुटिया में आग लगने के कारणों की भी जांच कर रही है.

कुटिया में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद अचानक कुटिया में आग लग गई. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई. इस मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग के कारण कुटिया में रह रहे बाबा की मौत हो गई है, साथ ही कुटिया में रखा सामान जलकर राख हो गया है.

जांच में जुटी पुलिस

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मृतक बाबा की पहचान विष्णुदास निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस आग लगने के कारणों का भी पता कर रही है. एसपी ने कहा कि पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :- जिम संचालकों की सरकार से गुहार: कैसे चलाएं परिवार, ऋण चुकाना भी हुआ मुश्किल

Last Updated : Jun 20, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.