कुल्लूः मणिकर्ण घाटी के ओहलड गांव के एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले के कारण युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि युवक खेत में काम करने गया हुआ था.
घायल युवक का कुल्लू अस्पताल में उपचार चल रहै है. भालू ने युवक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया, लेकिन जोगिंद्र नाम के युवक ने बहादुरी का परिचय देते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई. परिजनों को जैसे ही इस बारे में पता चला उन्होंने तुरन्त जोगिंद्र को निजी वाहन की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुंचाया. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है.