कुल्लू : अटल टनल रोहतांग देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, लाहौल घाटी में भी पर्यटकों के आने से रौनक बनी हुई है. पुलिस प्रशासन भी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने यहां पर सख्ती बढ़ाई है.
अटल टनल रोहतांग लोगों की बन रही पहली पसंद
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के बाद से अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा वाहन इसके दोनों पोर्टल से आवागमन कर चुके हैं. जिला पुलिस द्वारा टनल की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं. टनल के अंदर ओवर स्पीडिंग, स्टॉपिंग और रैश ड्राइविंग के वायलेंस के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे व ट्रैफिक राइडर तैनात हैं, जो अक्टूबर से फरवरी माह तक टनल के अंदर ओवर स्पीडिंग के 87, रैश ड्राइविंग के 65 और अन्य ट्रैफिक वायलेंस के कुल 210 चालान किए गए हैं.
पुलिस ने लोगों से की ये अपील
टनल के अंदर वाहन रोकने और न्यूसेंस मचाने के लिए दो मुकदमे और 12 पुलिस एक्ट वायलेंस दर्ज किए गए. जिनमें 27 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इसके साथ ही सोलंग नाला से साउथ पोर्टल तक के एरिया में ट्रैफिक वायलेंस के 146 चालान भी किए गए. टनल से 13 मार्च को इस वर्ष का सबसे ज्यादा ट्रैफिक 3950 क्रॉस हुआ. जिसको जिला पुलिस द्वारा हैसल फ्री मैसेज किया गया. कुल्लू पुलिस ने सभी लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़े:- हिमाचल में अटल आदर्श विद्यालय योजना का हाल-बेहाल, 3 साल में बनने थे 25, सिर्फ 3 जगह शुरू हुआ कार्य