ETV Bharat / state

सोलंगनाला व लाहौल में ताजा बर्फबारी, अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 5:59 PM IST

लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. मनाली के पर्यटन स्थल राहनीनाला और मढ़ी में भी बर्फ की हल्की सफेद चादर बिछी है. यहां रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी है.बर्फबारी को देखते हुए अटल टनल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है. सैलानियों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी गई है.

Snowfall in Solanganala and Lahaul
लाहौल में बर्फबारी

कुल्लूः मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ही जिला कुल्लू में मौसम बदल गया है. पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थलों सहित लाहौल में दोपहर से बर्फबारी हो रही है. अटल टनल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.

ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी

लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. मनाली के पर्यटन स्थल राहनीनाला और मढ़ी में भी बर्फ की हल्की सफेद चादर बिछी है. यहां रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी है.

वीडियो.

अटल टनल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद

बर्फबारी को देखते हुए अटल टनल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है. सैलानियों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी गई है. सुबह से ही लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिससे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.फोर व्हील ड्राइव वाहन चल रहे हैं.

अटल टनल पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर करेगी निर्भर

लाहुल स्पीति प्रशासन ने स्थानीय वाहन चालकों को भी परिस्थितियों के हिसाब से ही सफर करने की सलाह दी है. कुल्लू प्रशासन का भी कहना है कि अटल टनल पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी. बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही भेजा जा रहा है.

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने कहा कि मौसम की सिथति को देखते हुए प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है और पर्यटक ऊंचाई वाले इलाकों की और न जाए.

ये भी पढ़ेंः लाहौल-स्पीतिः सैलानियों के लिए 17 फरवरी से खुलेगा काजा, निगरानी के लिए समिति का गठन

कुल्लूः मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ही जिला कुल्लू में मौसम बदल गया है. पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थलों सहित लाहौल में दोपहर से बर्फबारी हो रही है. अटल टनल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.

ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी

लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. मनाली के पर्यटन स्थल राहनीनाला और मढ़ी में भी बर्फ की हल्की सफेद चादर बिछी है. यहां रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी है.

वीडियो.

अटल टनल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद

बर्फबारी को देखते हुए अटल टनल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है. सैलानियों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी गई है. सुबह से ही लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिससे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.फोर व्हील ड्राइव वाहन चल रहे हैं.

अटल टनल पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर करेगी निर्भर

लाहुल स्पीति प्रशासन ने स्थानीय वाहन चालकों को भी परिस्थितियों के हिसाब से ही सफर करने की सलाह दी है. कुल्लू प्रशासन का भी कहना है कि अटल टनल पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी. बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही भेजा जा रहा है.

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने कहा कि मौसम की सिथति को देखते हुए प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है और पर्यटक ऊंचाई वाले इलाकों की और न जाए.

ये भी पढ़ेंः लाहौल-स्पीतिः सैलानियों के लिए 17 फरवरी से खुलेगा काजा, निगरानी के लिए समिति का गठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.