कुल्लू: जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात का क्रम शुरू हो गया है. वहीं, निचले इलाकों में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं जिससे घाटी के तापमान में कमी आई है. मौसम की खराब स्थति को देखते हुए अटल टनल एक बार फिर से पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है.
बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी
प्रदेश मौसम विभाग ने 26 फरवरी तक बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रशासन ने पर्यटकों को ऊंचाई और हिमस्खलन संभावित क्षेत्र में कतई न जाने की सलाह दी है. हालांकि सोमवार को पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी गई थी, जबकि आज अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रहेगी. बीते दिनों कुल्लू मनाली आ रहे पर्यटकों की अटल टनल पहली पसंद बनी है, लेकिन छह जनवरी के बाद अटल टनल नियमित तौर पर बहाल नहीं हो पाई है.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत
अटल टनल बनने के बाद मनाली में पर्यटन कारोबार बढ़ा है. टनल के कारण देश भर के सैलानी पहली बार शीत मरुस्थल लाहौल घाटी के दीदार कर पाए हैं. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए अटल टनल सैलानियों के लिए बंद की गई है. उन्होंने बताया मौसम विभाग ने 26 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है और येलो अलर्ट भी जारी किया है. उन्होंने कहा रक्षा भू-भाग अनुसंधान ने भी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. उन्होंने सैलानियों और लोगों से आग्रह किया कि पर्यटक और स्थानीय लोग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं.
ये भी पढ़ें- मार्च तक बहाल हो जाएगा मनाली लेह सड़क मार्ग, युद्ध स्तर पर जुटी BRO की टीम
ये भी पढ़ें : पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा, अपनी फ्लीट में शामिल की 2 नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच